AI की मदद से ऐसे बढ़ाएं अपने Youtube Channel पर Views, बहुत आसान है तरीका
अगर आपके YOUTUBE CHANNEL पर VIEWS नहीं आ रहे हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. अब आप AI की मदद से आसानी से अपने views बढ़ा सकते हैं.
AI की मदद से ऐसे बढ़ाएं अपने Youtube Channel पर Views, बहुत आसान है तरीका
AI की मदद से ऐसे बढ़ाएं अपने Youtube Channel पर Views, बहुत आसान है तरीका
आज के समय में ज्यादातर लोगों का अपना YOUTUBE CHANNEL है. बहुत बार ऐसा होता है कि आप बहुत मेहनत से youtube videos बनाते हैं लेकिन subscriber नहीं बढ़ते, इसके साथ-साथ अपने video के views नहीं बढ़ते. इस वक्त आपको समझ नहीं आता कि आप कहां गलती कर रहें हैं. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने views बढ़ा सकते हैं.
आप सबको ये मालूम होगा कि youtube वीडियो बनाने के पैसे देता है. लोग दूसरे के वीडियो देखकर यूट्यूब चैनल बना तो लेते है पर उनको ये मालूम नहीं होता कि कैसा कंटेंट बनाए, कैसे hashtag लिखे, किस वक्त वीडियो डालें, तो चलिए इन सबका समाधान करते हैं. जैसे-जैसे ये दूनिया एडवांस हो रही है हमारा काम भी आसान हो रहा है, इस advance जमाने में आपके लिए AI सबकूछ करेगा. ये आपके लिए अच्छे कंटेट भी सजेस्ट करेगा, इसके साथ ही वे आपको hashtag भी बताएगा कि क्या सही hashtag आपको डालना होगा. तो चलिए बताते हैं आसान तरीका...
इन बातों का रखें ध्यान
- Creative thumbnail
- creative title
- Accurate caption for caption
thumbnail.ai- इसकी मदद से automatically best thumbnail आपको मिलेगा.
headlines.ai- यहां आपको best video का title दिखेगा. बस description में लिखना होगा कि आपको कैसा वीडियो बनाना है.
rapidtags.ai- इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से tags ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने video को लेकर एक tag लिखना होगा. उस हिसाब से ai शुद बहुत सारे tags बनाकर दे देगा.
जैसे अगर आप लिखते हो mountains तो आपका रिजल्ट ये होगा....
#mountains #mountain #mountainbike #mountainlife #mountainbiking #mountainview #mountaineering #bernesemountaindog #rockymountains #mountainlove #mountainlovers #choosemountains #mountaingirls #bluemountains #mountaintop #mountainesia #tablemountain #mountainscape #themountainsarecalling #mountainclimbing #mountainstones #mountainlover #bromomountain #blueridgemountains #mountaineer #bestmountainartists #mountainstories #mountaindew #mountaingirl #smokymountains #whitemountains #themountainiscalling #mountainviews #mountainsarecalling #mountainphotography #mountainliving #mountainbiker #mountaindog #mountainside #mountainman
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय
YouTube पर वीडियो अपलोड करने का बेस्ट समय शाम का है. इस वक्त ज्यादातर लोग अपने काम से फ्री होते हैं
इन बातों का रखें ध्यान
- नए और ट्रेंडिंग टॉपिक चुने.
- Keyword Research करे.
- अच्छे keywords लिखे.
- यूनिक वीडियो बनाए
- Clickable Thumbnail बनाएं.
- सही tag लिखें
- Title और description सही लिखे.
08:47 PM IST