फोन की बैटरी खत्म हो या इंटरनेट, फिर भी चालू रहेगा WhatsApp, डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आए नए अपडेट्स
Whatsapp desktop app: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने डेस्कटॉप के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं. अब यदि आपका फोन डिसचार्ज हो गया है या फिर इंटरनेट खत्म हो गया है तब भी आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Whatsapp desktop app new features: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही आप बिना इंटरनेट के भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं, यदि आपके फोन की बैटरी डिसचार्ज भी हो गई है तभी भी आप डेस्कटॉप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉट्सऐप जल्द ही ये फीचर जारी करेगा. कंपनी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसके अलावा डेस्कटॉप में वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स अब ऑडियो कॉल और ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.
चार डिवाइस से हो जाएगा लिंक
वॉट्सऐप ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर यूजर्स को नए अपडेट्स की जानकारी दी है. वॉट्सऐप ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'चार्जर नहीं है, कोई चिंता नहीं. अब आप वॉट्सऐप को चार डिवाइस में लिंक कर सकते हैं. आपका फोन यदि ऑफलाइन भी होता है तो आपकी चैट्स इंक्रिप्टेड, सिंक्ड और जारी रहेगी. डिवाइस आसानी से लिंक हो जाए, इसके लिए हमने विंडोज के लिए एक नई ऐप बनाई है. ये ऐप तेजी से लोड हो जाएगी. इसका इंटरफेस भी जाना पहचाना होगा और चैटिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी.'
No charger, no problem. Now you can link WhatsApp to up to 4 devices so your chats stay synced, encrypted, and flowing even after your phone goes offline
— WhatsApp (@WhatsApp) March 23, 2023
ग्रुप वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग
वॉट्सऐप ने एक दूसरे ट्वीट ने लिखा, 'हम विंडो डेस्कटॉप के लिए एक नया और तेज वॉट्सऐप ऐप लाए हैं. इनमें ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर सकते हैं.' वॉट्सऐप के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक आप आठ लोगों के साथ वीडियो कॉल और लगभग 32 लोगों के साथ ग्रुप ऑडियो कॉल कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक आने वाले वक्त में इस लिमिट को बढ़ाया जा सकता है. डेस्कटॉप ऐप का इंटरफेज मोबाइल वर्जन जैसा ही होगा.
We're excited to introduce a brand faster WhatsApp app for Windows desktop, that now includes group video and audio calls.
— WhatsApp (@WhatsApp) March 23, 2023
Stay synced and encrypted regardless of what device you're using.
Download here: https://t.co/RtDkjmZCqk
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने पिछले दिनों वॉट्सऐप ग्रुप का साइज बढ़ा दिया था. अब ग्रुप में 1,024 मेंबर्स जुड़ सकते हैं. वहीं, कौन ग्रुप में जुड़ेगा, इसका कंट्रोल ग्रुप एडमिन के हाथों में होगा. एडमिन के पास ग्रुप में आए किसी भी मैसेज को डिलीट करने के लिए दो दिन होंगे.
01:20 PM IST