WhatsApp पर अब किसी भी Unknown Number से कर सकेंगे Chat, जानिए नया Feature कैसे करेगा काम
WhatsApp new feature: WhatsApp पर अब आप बिना नंबर सेव किए ही चैट कर सकते हैं. यहां जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर.
WhatsApp यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर जारी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने नयी फीचर जारी किया है. इस फीचर का नाम Open Chat with unknown phone numbers है. नए फीचर के यूज से आप Unknown number से चैट कर सकते हैं. यानि आप बिना नंबर सेव किए ही चैटिंग कर सकते हैं. इससे पहले जब भी आपको किसी Unknown number से बात करनी होती थी, तो उसके लिए आपको नंबर सेव ही करना होता था. लेकिन अब आप बिना नंबर सेव किए ही चैट कर सकते हैं. आइए जानते हैं नया फीचर कैसे करेगा काम.
यहां समझे नए फीचर के बारे में
Example: आपको किसी का नंबर मिला या किसी ने दिया. उसे आप बिना Contacts में Save किए वॉटस्ऐप पर जाएं. अब वहां चैट के सर्च में वो नंबर डाले. अगर वो पर्सन वॉट्सऐप पर है, तो आपको उसकी चैट दिखने लगेगी. इसके बाद आप उससे चैटिंग कर सकते हैं वो भी बिना नंबर सेव किए.
Android-iOS दोनों यूजर्स के लिए है Available
WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने हाल ही में नया फीचर जोड़ा है, जिसमें यूजर्स Unknown लोगों के फोन नंबर सर्च करके उनसे चैट कर सकते हैं. वो भी Address Book में नंबर सेव किए बिना. नई सुविधा Unknown Number के साथ चैटिंग को आसान और प्राइवेस भी बनाएगी. नया फीचर Android-iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
WABetainfo की तरफ से जारी स्क्रीनशॉट्स में आप साफ देख सकते हैं कि जब आप वॉट्सऐप पर किसी भी Unknown Number को एंटर करेंगे, तो वो आपके Contact में उस नंबर को सबसे पहले सर्च करता है.
क्या ये आपके फोन में Available है? ऐसे लगाएं पता
नया फीचर आपके फोन में उपलब्ध है या नहीं. ये पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp Account पर जाना होगा. इसके लिए आपको अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में फोन नंबर्स को सर्च करना होगा. ये स्टेप्स iOS यूजर्स के लिए है. इसके लिए सबसे पहले WhatsApp की चैट लिस्ट में जाएं, वहां पर 'Start New Chat' के ऑप्शन पर क्लिक करें. वहां सर्च बार में Unknown Phone Number दर्ज करें. अगर वो कॉन्टैक्स वॉट्सऐप पर है, तो आप उस चैट को ओपन कर सकते हैं. वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को भी यही प्रोसेस फॉलो करना होगा.
किन-किन यूजर्स के लिए हुआ लागू?
नया फीचर केवल Beta Feature नहीं है. ये उन यूजर्स के लिए भी अवलेबल है, जिन्होंने लेटेस्ट स्टेबल अपडेट इंस्टॉल कर रखा है. खासकर की ये फीचर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने Android के लिए गूगल प्ले स्टोर से और iOS के लिए ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को इंस्टॉल किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:18 AM IST