WhatsApp Data Leak: वॉट्सऐप यूजर्स हो जाए सतर्क, 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर हुए लीक- पढ़ें रिपोर्ट
WhatsApp Data Leak: वॉट्सऐप से 48.7 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर चोरी हो गए हैं और एक “जाने-माने” हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं.
WhatsApp Data Leak: अगर आप वॉट्सऐप यूजर है, तो आपको सतर्क रहने की बेहद जरूरत है. बीते कुछ दिनों में वॉट्सऐप से 48.7 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर चोरी हो गए हैं और एक “जाने-माने” हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं. साइबरन्यूज के अनुसार, डेटासेट में कथित तौर पर 84 देशों के वॉट्सऐप यूजर्स डेटा और यूएस से 32 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर, यूके से 11 मिलियन और रूस से 10 मिलियन शामिल हैं.
हैकर ने मिस्र (45 मिलियन), इटली (35 मिलियन), सऊदी अरब (29 मिलियन), फ्रांस (20 मिलियन) और तुर्की (20 मिलियन) के नागरिकों से संबंधित फोन नंबरों की एक महत्वपूर्ण संख्या होने का दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर यूएस डेटासेट को 7,000 डॉलर, यूके को 2,500 डॉलर और जर्मनी को 2,000 डॉलर में बेच रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन यूजर्स के नंबर हुए चोरी
साइबरन्यूज के रिसर्चर हैकर से संपर्क करने में सक्षम हुए और डेटा का एक नमूना एकत्र करने में भी सक्षम थे, जिसमें उन्हें पता चला कि साझा किए गए नमूने में 1,097 यूके के और 817 यूएस के नंबर हैं. जांच करने पर, रिसर्चर ने पाया कि ये सभी सक्रिय व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता हैं.
हैकर्स और फिशिंग का है हमला
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, हैकर ने यह निर्दिष्ट नहीं किया कि उन्होंने डेटा कैसे प्राप्त किया, यह सुझाव देते हुए कि उन्होंने “अपनी रणनीति का उपयोग किया,” और यह कि सभी नंबर वॉट्सऐप यूजर्स के हैं. इस डेटाबेस का उपयोग हैकर्स द्वारा स्पैमिंग, फिशिंग प्रयासों, पहचान की चोरी और अन्य साइबर आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है.
वॉट्सऐप कई गोपनीयता सेटिंग्स प्रदान करता है, जैसे कि स्थिति और प्रोफाइल चित्रों को छिपाना, जो कि उपयोगकर्ता खुद को ताक-झांक करने वाली आंखों से बचाने के लिए सक्षम कर सकते हैं.
10:08 AM IST