पूरी की पूरी Book छाप सकेंगे आप, Twitter ला रहा है ऐसा फीचर- Viral Picture में देखिए नया Feature
Twitter Article Feature: कंपनी जल्द ही ट्विटर पर एक नया सेक्शन जोड़ने जा रही है. इस फीचर का नाम Articles है. इसके जारी होते ही यूजर्स लंबे आर्टिकल्स पोस्ट कर पाएंगे.
Twitter Article Feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर यूजर्स को जल्द ही दमदार फीचर मिलने वाला है. अब तक कंपनी लंबी वीडियो पोस्ट (Longer Video Post) करने का फीचर तो जारी कर दिया है. अब कंपनी ऐसा फीचर ला रही है, जिसके जरिए आप पूरी की पूरी Book और Articles पोस्ट कर सकते हैं. इस नए फीचर की जानकारी Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर दी है. इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ है, जिसमें Article का सेक्शन नजर आ रहा है. आइए जानते हैं कैसा दिखता है नया फीचर.
लंबे Articles कर सकेंगे पोस्ट
बता दें, कंपनी जल्द ही ट्विटर पर एक नया सेक्शन जोड़ने जा रही है. इस फीचर का नाम Articles है. ट्विटर ने इसे बीते साल Notes फीचर के नाम से अमेरिका, कनाडा और यूके में रिलीज किया था. इसके जारी होते ही यूजर्स लंबे आर्टिकल्स पोस्ट कर पाएंगे. साथ ही उन्हें Book तक पोस्ट करने का मौका मिलेगा. इस नए अपडेट के बारे में Elon Musk ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
@Twitter quietly renamed #Notes, which was in the experimental stage, to #Articles earlier in the day!
— 周子愉 Fausto Chou (@FaustoChou) July 18, 2023
CC to @MattNavarra, @TitterDaily, @TitterTakeover, @jonah_manzano, @512x512, @alex193a, @sarahintampa, @jaypeters https://t.co/E85zktnLYR pic.twitter.com/QSVWVnrJWH
दरअसल जब एक यूजर ने इस फीचर के नाम में बदलाव से जुड़ा ट्वीट किया, तो एलन मस्क ने उसका रिप्लाई किया और कहा कि Articles के जरिए यूजर्स लंबे-लंबे पोस्ट कर सकेंगे. वो भी मीडिया के साथ कॉम्पलेक्स आर्टिकल्स. वहीं यूजर्स पूरी की पूरी बुक भी पब्लिश कर सकते हैं. हालांकि ये फीचर कब आएगा इसकी एलन ने कोई जानकारी नहीं दी है.
Notes फीचर कब आया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें, कंपनी ने टेस्टिंग के तौर पर नोट्स फीचर को रिलीज किया था. इस सुविधा की मदद से यूजर्स लंबे-लंबे पोस्ट शेयर कर सकते हैं. इसमें लिखने से लेकर फोटो, वीडियो और GIF तक शेयर करने की सुविधा मिलती है. अब ये फीचर नए नाम से जल्द लॉन्च होने वाला है.
लंबी वीडियो पोस्ट करने का मिला ऑप्शन
ट्विटर ने वेरिफाइड यूजर्स के लिए एक और नया फीचर जारी किया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स 2 से 3 घंटे तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसी के साथ Blue Subscribers को ट्विटर पर Edit फीचर भी मिला है. इसके जरिए वो ट्वीट किए गए पोस्ट को एडिट कर सकते हैं. कंपनी लगातार पेड सब्सक्राइबर्स के लिए नए-नए फीचर जारी कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:28 PM IST