Twitter's blue check subscription: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर ब्लू वेरिफाइड को लॉन्च कर दिया है. एलन मस्क ने कहा कि 'ब्लू वेरिफाइड' 29 नवंबर तक जल्द से जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी मस्क ने ट्वीट कर दी है. मस्क ने आगे कहा कि, 'ब्लू चेक मेंबरशिप सर्विस 29 नवंबर को फिर से शुरू की जाएगी. ब्लू वेरिफाइड को फिर से लॉन्च किया जा रहा है, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ये 'रॉक सॉलिड' है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस सर्विस के लौटने की मस्क की प्रारंभिक समय-सीमा में मामूली देरी हुई है. क्योंकि ट्विटर ने 11 नवंबर को मंबरशिप आधारित ब्लू टिक वेरिफिकेशन लेबल को निलंबित कर दिया था. दरअसल प्लेटफॉर्म ने उन यूजर्स से 8 डॉलर चार्ज करने का फैसला किया था, जो प्रीमियम ब्लू टिक बैज चाहते हैं. लेकिन जैसी ही सर्विस शुरू हुई ट्विटर पर कई 'Fake Verified' अकाउंट देखे गए, जिससे मस्क को अपने फैसले पर फिर से सोच विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

क्या है ट्विटर का प्लान

दरअसल ट्विटर फेक अकाउंट में बढ़ोतरी को रोकने के प्रयास में एक नया सत्यापन बैज फीचर लेकर आया है. इसते तहत 'Grey Tick' वाले अकाउंट को ऑफिशियल अनाउंस किया गया था. कुछ ही दिनों में कंपनी ने इस फीचर को पेश किया, लेकिन फिर इसको भी वापस ले लिया. 

मस्क की योजना क्यों हुई फ्लॉप

एलन मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर ने 11 नवंबर को मेंबरशिप पर बेस्ड ब्लू टिक वेरिफिकेशन लेबल को सस्पैंड कर दिया था. ट्विटर पर कई फेक अकाउंट बनने के चलते प्लेटफॉर्म ने अपने फैसले से पीछे हाथ हटा लिया.