YouTube ने सबके लिए खोल दिया 'खजाना', अब इतने सब्सक्राइबर होते ही शुरू हो जाएगी कमाई, यूजर्स बोले- मौज कर दी
YouTube Monetization New Policy: यूट्यूब चैनल के जरिए पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं होगा कि, चैनल पर लाखों- करोड़ों सब्सक्राइबर्स हों. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब चैनल पर अगर यूजर के 500 सबस्क्राइबर्स हैं तो भी चैनल मॉनेटाइज करवाया जा सकता है.
YouTube Monetization New Policy: YouTube पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर है. अब 500 सब्सक्राइबर्स होने पर भी होगी कमाई. वो कैसे? वो ऐसे कि यूट्यूब ने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स के लिए कमाई के एक नया जरिया निकाला है. अब चाहें आप नए खिलाड़ी हो या फिर पुराने, आपकी वीडियोज के लिए भी यूट्यूब आपको पैसे देगा. आइए जानते हैं यूट्यूब पर आप किस तरह से कमाई कर सकते हैं.
कम सब्सक्राइबर्स वाले यूजर्स कैसे कमाएं पैसा?
दरअसल यूट्यूब पर पैसा कमाने का तरीका अब बेहद आसान हो गया है. यूट्यूब मोनेटाइजेशन के प्रॉसेस को आसान बना रहा है. यूट्यूब चैनल के जरिए पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं होगा कि, चैनल पर लाखों- करोड़ों सब्सक्राइबर्स हों. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब चैनल पर अगर यूजर के 500 सबस्क्राइबर्स हैं तो भी चैनल मॉनेटाइज करवाया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, जरूरी नहीं कि हर महीने आपको ढेरों वीडियो डालनी हो. यूट्यूब की नई पॉलिसी के मुताबिक अब केवल पिछले 90 दिनों में 3 ही वीडियो डाल कर पैसा कमाया जा सकता है. एक साल में 3000 वॉचिंग के घंटे या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू तो भी कमाई की जा सकेगी. बता दें ये नियम पहले और कड़े थे.
यूट्यूब ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि पिछले साल हमने बताया था कि हम YouTube Partner Program (YPP) के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं, ताकि हम क्रिएटर्स की यूट्यूब पर पैसा कमाने में मदद कर सकें. अगर आप इस बात को भूल गए हैं, तो बता दें हाल ही में हमने YPP एलिजिबिलिटी को एक्सपेंड किया है, ताकि हम उसमें शॉर्ट्स क्रिएटर्स को जोड़ सकें.
नई सर्विस किन देशों में हुई शुरू?
इस नई YPP सर्विस को यूट्यूब US, UK, Canada, Taiwan और South Korea में रोलआउट कर रहा है. जल्द ही YPP एक्सेस को सभी देशों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
फंडिंग के लिए किन बातों का रखें ख्याल
जो क्रिएटर्स इस सुविधा के लिए एलिजिबल हैं, वो YPP के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जब वो अपने 500 सब्सक्राइबर्स की रीच क्रॉस कर लेंगे और 90 दिनों के अंदर 3 पब्लिक अपलोड्स कर लेंगे. या फिर उनकी वीडियो को 3000 से ज्यादा लोगों ने देखी हो या फिर Shorts में 90 दिनों के अंदर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हों. नए पार्टनर्स फैन फंडिंग के लिए मेंबरशिप, सूपर चैट, सूपर स्टीकर्स, सूपर थैंक्स जैसे चैनल के एक्सेस को अनलॉक कर देंगे. ताकि यूजर्स अपने ही प्रोडक्ट को यूट्यूब शॉपिंग के जरिए प्रमोट कर सके.
जिन देशों में ये सर्विस उपलब्ध है वो क्रिएटर्स YPP के लिए अप्लाई और बेनिफिट्स को अनलॉक कर सकते हैं. ताकि वो शॉपिंग के दौरान प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें और फंडिंग फीचर का फायदा उठा सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:29 PM IST