Instagram Update: अब प्रोफाइल पर ऐड कर सकेंगे म्यूजिक और ले सकेंगे आनंद, जानिए कितना दिलचस्प होगा ये फीचर
Instagram update: इस अपकमिंग फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी प्रोफाइल पेज पर एक फीचर्ड गाने को जोड़ पाएंगे और आनंद ले सकेंगे.
Instagram update: मेटा के स्वामित्व वाला फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आपके लिए खास अपडेट लेकर आया है. नया फीचर यूजर्स के लिए दमदार एक्सपीरियंस लेकर आएगा. इस अपकमिंग फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी प्रोफाइल पेज पर एक फीचर्ड गाने को जोड़ पाएंगे और आनंद ले सकेंगे. इस गाने का ऑप्शन कथित तौर पर यूजर्स के बायो के नीचे प्रोफाइल पेज पर नजर आएगा. हाल ही में कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा और ऑनलाइन दुर्व्यवहार से निपटने के लिए सख्ती को दोगुना कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर.
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के बारे में टिपस्टर एलेसेंड्रो पलुजी (Alessandro Paluzzi) ने जानकारी दी है. टिपस्टर ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट कर बताया कि विजिटिंग यूजर्स को प्रोफाइल पेज पर दिखने वाले गाने को चलाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फीचर को लेकर कोई डीटेल्स शेयर नहीं की गई है. लेकिन इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि कर दी है कि यह फीचर फिलहाल एक इंटरनल प्रोटोटाइप है.
पहली बार माइस्पेस पर दिखी झलक
इंस्टाग्राम के इस फीचर्स में यूजर्स को उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में गाना जोड़ने की अनुमति मिलेगी. हालांकि, ये फीचर्स सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगा. यानी विजिटिंग यूजर्स किसी अन्य प्रोफाइल पेज पर दिखने वाले गाने को प्ले नहीं कर सकेंगे. बता दें कि इस फीचर्स को पहली बार 2006 में माइस्पेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा पेश किया गया था. यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साल 2005 से 2008 के बीच, दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट्स में से एक था. वहीं साल 2006 में माइस्पेस ने गूगल और याहू जैसे सर्च इंजन को भी पीछे छोड़ दिया था.
टिपस्टर ने शेयर किया स्क्रीनशॉर्ट
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
टिपस्टर पलुजी के अनुसार इंस्टाग्राम के इस फीचर्स की इंटरनल टेस्टिंग की जा रही है. डेवलपर ने अपनी प्रोफाइल में एक गाना एड करके भी इस फीचर का प्रदर्शन किया है. टिपस्टर ने जानकारी दी है कि यूजर्स अपनी प्रोफाइल के एडिट प्रोफाइल सेक्शन में जाकर गाना ऐड कर सकेंगे.
06:33 PM IST