Youtube का जमकर करते हैं इस्तेमाल तो इस ऑप्शन के बारे में जान लें, सर्च हिस्ट्री नहीं होगी ट्रैक
आपकी सर्च हिस्ट्री को यूट्यूब ट्रैक करता है. अगर आप चाहते हैं यूट्यूब पर आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक न हो तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे और यूट्यूब का इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode in Youtube) एक्टिवेट करना होगा.
सोशल मीडिया के इस जमाने में यूट्यूब (Youtube) लोगों की पहली पसंद बन चुका है. ऑनलाइन वीडियो के इस मंच के जरिए लोगों को न सिर्फ अपने टैलेंट को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है, बल्कि ये अच्छी खासी कमाई का भी सोर्स है. वहीं तमाम लोग अपने एंटरटेनमेंट के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी यूट्यूब यूजर हैं तो आपने एक बात नोटिस की होगी कि यूट्यूब पर कोई वीडियो देखने के बाद जब आप दोबारा इसे खोलते हैं तो यूट्यूब आपको आपकी दिलचस्पी के आधार पर वीडियो देखने के सुझाव देता है.
इसका मतलब है कि आपकी सर्च हिस्ट्री को यूट्यूब ट्रैक करता है. अगर आप चाहते हैं यूट्यूब पर आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक न हो तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे और यूट्यूब का इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode in Youtube) एक्टिवेट करना होगा. यूट्यूब का इनकॉग्निटो मोड फीचर एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए मौजूद है. जानिए इसे कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट.
कैसे एक्टिवेट करें Incognito Mode
- YouTube में Incognito Mode को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप को खोलना होगा. ऐप में सर्च बार के दाहिने तरफ दिखाई दे रहे अकाउंट वाले सेक्शन में क्लिक करें.
- जब आप अपने अकाउंट वाले सेक्शन में क्लिक करेंगे तो आपको Add Account ऑप्शन के ऊपर Turn on Incognito का विकल्प दिखाई देगा.
- इनकॉगनिटो मोड पर क्लिक करने के बाद नीचे लिखा आएगा You're incognito. इसके अलावा सर्च बार के दाहिने तरफ बने आइकन में भी अब आपको इनकॉगनिटो का चिह्न बना नजर आने लगेगा.
- इसका मतलब है कि आपका Incognito Mode एक्टिवेट हो चुका है. इसके बाद आप चाहे कोई भी वीडियो देखें लेकिन यूट्यब आपकी सर्च हिस्ट्री को ट्रैक नहीं कर पाएगा.
ध्यान रहे
अगर आपने यूट्यूब ऐप में अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन नहीं किया है तो आपको ये ऑप्शन नहीं दिखाई देगा. लॉग इन करने के बाद ही Turn on Incognito का विकल्प आपको ऑप्शन दिखाई देगा. इसके अलावा अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यूट्यूब पर साइन इन करने के बाद भी आपको Incognito Mode नजर नहीं आ रहा है तो आपको अपना यूट्यूब अपडेट करना पड़ सकता है.
11:32 AM IST