आपके घर के आसपास कैसी है हवा की गुणवत्ता, Google Maps से ऐसे चेक करें अपने इलाके का AQI
How to Check AQI: अगर आप भी अपने इलाके या किसी भी इलाके का AQI जानना चाहते हैं तो आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप किसी भी इलाके, शहर, जिले या राज्य का AQI जान सकते हैं.
आपके घर के आसपास कैसी है हवा की गुणवत्ता, Google Maps से ऐसे चेक करें अपने इलाके का AQI (Reuters)
आपके घर के आसपास कैसी है हवा की गुणवत्ता, Google Maps से ऐसे चेक करें अपने इलाके का AQI (Reuters)
How to Check Air Quality or AQI: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रहने वाले लोग बीते कई दिनों से जहरीली हवा (Polluted Air) में सांस लेने के लिए मजबूर हैं. घर के बाहर वातावरण में मौजूद जहरीली हवा बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी खतरनाक है, जिससे कई तरह की बीमारियों को खतरा है. इसलिए, बच्चों और बुजुर्गों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले अपने इलाके का AQI (Air Quality Index) जरूर चेक कर लें. आमतौर पर देश के बड़े शहरों, सबसे प्रदूषित शहरों या फिर सबसे साफ शहरों के ही AQI के बारे में चर्चा की जाती है. लेकिन आप अपने शहर या अपने इलाके का AQI भी आसानी से जान सकते हैं.
गूगल मैप्स पर AQI चेक करने का फीचर उपलब्ध
दुनिया के सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google) अपने यूजर्स को हवा की गुणवत्ता यानी AQI की भी जानकारी देता है. गूगल अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए गूगल मैप्स (Google Maps) पर आपके इलाके के साथ-साथ पूरे देश के AQI की जानकारी मुहैया कराता है. अगर आप भी अपने इलाके या किसी भी इलाके का AQI जानना चाहते हैं तो आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप किसी भी इलाके, शहर, जिले या राज्य का AQI जान सकते हैं.
गूगल मैप्स पर कैसे देखें अपने इलाके का AQI
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल मैप्स ऐप को खोलें.
- अब गूगल मैप्स पर सर्च बार के नीचे दिख रहे लेयर्स बटन पर क्लिक करें.
- लेयर्स बटन क्लिक करने के बाद आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे.
- यहीं पर आपको मैप्स डिटेल्स भी दिखाई देगा, जिसके नीचे आपको एयर क्वालिटी पर क्लिक करना होगा.
- एयर क्वालिटी पर क्लिक करने के बाद आपको आपके इलाके के साथ-साथ पूरे देश के रियल टाइम AQI की जानकारी मिल जाएगी.
बताते चलें कि गूगल मैप्स पर दी जाने वाली AQI की जानकारी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Central Pollution Control Board) के नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराई जाती है.
08:37 PM IST