IPHONE पर मिलेगी जबरदस्त छूट, Apple के इस ऐलान से होगा आपका फायदा
दुनिया की सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी Apple भारत में अपना खुद का रिटेल स्टोर खोलेगी. अब तक कंपनी वेबसाइट या थर्ड पार्टी के जरिए अपने फोन भारत में बेचती आई है.
Apple के भारत में स्टोर खोलने से वह ग्राहकों को अपने मन मुताबिक छूट या ऑफर की पेशकश कर पाएगी. (Dna)
Apple के भारत में स्टोर खोलने से वह ग्राहकों को अपने मन मुताबिक छूट या ऑफर की पेशकश कर पाएगी. (Dna)
दुनिया की सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी Apple भारत में अपना खुद का रिटेल स्टोर खोलेगी. अब तक कंपनी वेबसाइट या थर्ड पार्टी के जरिए अपने फोन भारत में बेचती आई है. इससे ग्राहकों को IPhone पर आकर्षक छूट नहीं मिल पाती है. Apple के भारत में स्टोर खोलने से वह ग्राहकों को अपने मन मुताबिक छूट या ऑफर की पेशकश कर पाएगी. यह संभव हुआ है नरेंद्र मोदी कैबिनेट के सिंगल-ब्रांड रिटेल (SBRT) में 30 प्रतिशत स्थानीय सोर्सिंग मानदंड में ढील देने के फैसले से.
एप्पल (Apple) ने इसके बाद भारत को अपना अगला ग्रोथ हब घोषित किया है. कंपनी ने कहा कि पहले वह एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करेगी और उसके बाद खुद की दुकान खोलेगी. आईफोन निर्माता कंपनी ने कहा कि भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत की वह सराहना और समर्थन करती है.
एप्पल ने कहा, "हम भारत में अपने ग्राहकों से प्यार करते हैं और एप्पल के दुनियाभर के ग्राहक जिस प्रकार से ऑनलाइन व स्टोर दोनों ही माध्यम से हमारी सेवाओं का आनंद लेते हैं, वही समान अनुभव हम भारत के ग्राहकों को प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी ने आगे कहा, "हम इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम द्वारा समर्थन और कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं. इसके साथ ही हम जल्द ही एक दिन भारत के एप्पल रिटेल स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं."
भारत के यूजर्स जल्द ही एप्पल के खुद के वेबसाइट से एप्पल के डिवाइसों की खरीद कर सकेंगे, जिस पर उन्हें कंपनी द्वारा दिए गए कई ऑफर्स और छूट प्राप्त होंगे. हालांकि, एप्पल ने कहा कि देश में उनके पहले ब्रांडेड स्टोर की घोषणा करने में थोड़ा समय लगेगा.
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि यह फैसला किया गया है कि SBRT निकायों द्वारा भारत से की गई सभी तरह की खरीद को लोकल सोर्सिंग में गिना जाएगा, चाहे वह उन सामानों की बिक्री भारत में करें या उसका निर्यात करें." उन्होंने कहा, "इसके अलावा, निर्यात पर फिलहाल लगे 5 लाख की रोक को भी हटा लिया गया है, ताकि निर्यात को बढ़ावा मिले."
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल में ही कहा था, "हम यहां रिटेल स्टोर्स खोलना चाहते हैं. और हम सरकार के साथ मिलकर इसकी मंजूरी के लिए काम कर रहे हैं."
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने कहा, "कुछ साल पहले ही ऑनलाइन खंड में एप्पल को भारत में काफी सफलता मिली थी. उसके बाद उन्होंने खुदरा दुकानों पर ध्यान देना शुरू कर दिया था."
उन्होंने कहा, "हालांकि तब एप्पल दूसरों की वेबसाइट पर बिक्री करती थी, लेकिन अब वह खुद की ऑनलाइन बिक्री स्टोर खोल सकेगी और छूट और ऑफर्स पर कंपनी का खुद का नियंत्रण होगा."
09:38 AM IST