क्या आपका iPhone सबसे एडवांस OS पर चल रहा, Apple ने किया यह खुलासा
एप्पल (Apple) ने खुलासा किया है कि पिछले 4 साल में बेचे गए आईफोन्स (iPhone) में 55 प्रतिशत फोन कंपनी के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लेटेस्ट वर्जन आईओएस 13 पर चल रहे हैं.
पिछले 4 साल में बेचे गए 38 प्रतिशत आईफोन आईओएस 12 पर चल रहे हैं. (Dna)
पिछले 4 साल में बेचे गए 38 प्रतिशत आईफोन आईओएस 12 पर चल रहे हैं. (Dna)
एप्पल (Apple) ने खुलासा किया है कि पिछले 4 साल में बेचे गए आईफोन्स (iPhone) में 55 प्रतिशत फोन कंपनी के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लेटेस्ट वर्जन आईओएस 13 पर चल रहे हैं. कंपनी ने कहा कि जहां पिछले 4 साल में बेचे गए 38 प्रतिशत आईफोन आईओएस 12 पर चल रहे हैं, वहीं 7 प्रतिशत आईफोन इससे पिछले आईओएस पर चल रही हैं.
कंपनी ने कहा कि कुल आईफोन के 50 प्रतिशत आईओएस 13 पर चल रहे हैं, वहीं 41 प्रतिशत आईफोन आईओएस 12 पर और आठ और नौ प्रतिशत डिवाइसें इससे पिछले आईओएस पर चल रही हैं. एप्पल ने इसी साल रिलीज हुए आईओएस 13 और आईपैडओएस के बीच आंकड़ों का खुलासा कर दिया है.
इसके अलावा, कुल आईपैड डिवाइसेज की 33 प्रतिशत डिवाइसेज आईपैडओएस 13 पर इसके बाद आईओएस 12 पर 51 प्रतिशत डिवाइसेज और 16 प्रतिशत डिवाइसेज इससे पहले रिलीज हुए आईओएस पर चलती हैं.
TRENDING NOW
कंपनी ने आईओएस 13 की रिलीज के बाद से उसके चार अपडेट्स रिलीज कर दिए हैं. ये अपडेट्स आईओएस 13.1, आईओएस 13.1.1, आईओएस 13.1.2 और आईओएस 13.1.3 हैं, जिनमें बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ बग भी फिक्स किए गए.
12:34 PM IST