Apple Watch Series 9: धांसू फीचर्स के साथ रखेगी हेल्थ का भी ख्याल, जानें कीमत, फीचर से लेकर सबकुछ
एप्पल कंपनी ने हाल ही में ऐसी स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया था जो लोगो की बिजी लाइफ में उन्हें स्वस्थ्य रहने में मदद करती है. इस स्मार्टवॉच के जरिए आपातकालीन स्थिति में भी सहायता मिलती है.
Apple Watch Series 9: कोविड-19 महामारी के बाद से लोगों ने हेल्थ का महत्व सीख लिया है,अपने व्यस्थ जीवन में से अब लोग हेल्थी रहने के लिए समय निकालने लगे हैं. ऐसे में एप्पल ने हाल ही में जिस स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था वो अब यूजर्स को हेल्थ बेनिफिट्स देती है. ये वॉच ब्राइट डिस्प्ले, कस्टम सिलिकॉन के साथ आती है, साथ ही इसमें सिरि है जो आपके हेल्थ डेडा को एक्सेस करता है. इतना ही नहीं इससे डिजिटल पेमेंट भी की जा सकती है. चलिए जान लेते हैं किन फीचर्स से लैस है ये स्मार्टवॉच और कैसे रखेगी आपकी हेल्थ का ख्याल.
ऐसे रखेगी हेल्थ का ख्याल
ये स्मार्टवॉच WatchOS 10 पर रन करती है, जो नए स्मार्ट स्टैक, नए वॉच फेस , नई साइक्लिंग और हाईकिंग सुविधा के साथ मेंटल हेल्थ को भी सपोर्ट करती है. बता दें कि इसमें सिरी का उपयोग करके हेल्थ और फिटनेस से जुड़े सवाल कर सकते हैं. जैसे अगर आप सिरि से पूछते हैं कि आपने पिछली रात कितनी घंटे की नींद ली, आपका ब्लड ग्लूकोज लेवल कितना है, इन सब चीजों को मॉनिटर करके सिरि आपको आपके सवालों का जवाब दे देगी.
Double Tap फीचर है कमाल का
एप्पल का ये फीचर काफी चर्चा में है, दरअसल ये फीचर ऐप के प्राइमरी बटन को कंट्रोल करता है टाइमर को स्टाप, म्यूजिक को प्ले और अलार्म को स्नूज किया जा सकता है. खास बात ये है कि आप केवल एक हाथ से और डिस्प्ले को बिना छुए वॉच को कंट्रोल कर सकते हैं. आपको केवल इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को दो बार टैप करना होगा, इस जैस्चर से कॉल को कट और पिक किया जा सकता है और साथ ही कैमरा रीमोट के साथ फोटो भी क्लिक की जा सकती है. बता दें कि डबल टैप से वॉच फेस से स्मार्ट स्टैक भी खुल जाएगा, और एक और डबल टैप स्टैक में विजेट्स की मदद से स्क्रॉल हो जाएगा. खास बात ये है कि ये नया डबल टैप जेस्चर ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 में तेज़ न्यूरल इंजन द्वारा सक्षम है, जो एक नई मशीन लर्निंग एल्गोरिदम के साथ एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और ऑप्टिकल हार्ट सेंसर से डेटा प्रोसेस करता है .
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ये है कीमत
Apple Watch Series 9 की कीमत 41,900 रुपये है और Apple Watch SE मार्केट में 29,900 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है. इसके साथ एप्पल वॉच की ये सीरीज स्टारलाइट, मिडनाइट, सिल्वर, (प्रोडक्ट) रेड और एक नए गुलाबी एल्यूमीनियम केस के साथ-साथ सोने, चांदी और ग्रेफाइट केस में स्टेनलेस स्टील में अवेलेबल है वो भी नए लूप बैंड के साथ .
12:14 PM IST