Apple Launch Event: एप्पल ने लॉन्च की दुनिया की सबसे पावरफुल स्मार्टवॉच, देखिए Watch 9 में ऐसा क्या है खास
Apple Launch Event: एप्पल ने अपने Wonderlust इवेंट दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टवॉच Apple Watch 9 लॉन्च कर दिया है.
Apple Launch Event: एप्पल ने अपने Wonderlust इवेंट में दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टवॉच Apple Watch 9 लॉन्च कर दिया है. एप्पल का ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच पहले से कहीं ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ आ रहा है, जिसमें आप ईजी डबल टैप से बहुत सारे काम कर सकते हैं. Apple ने बताया कि Watch 9 एप्पल के Watch 8 सीरीज से 30 फीसदी फास्टर GPU के साथ आता है. इसमें आपको 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है.
डबल टैप से हो जाएंगे सारे काम
Apple Watch 9 सीरीज में एप्पल ने खास डबल टैप फीचर को लॉन्च किया है, जिसमें आप अपने थंब और इंडेक्स फिंगर को दो बार टैप करके कॉल पिक और कट कर सकते हैं. इसके अलावा आप अलार्म को स्नूज जैसे कई सारे काम कर सकते हैं.
पहले से फॉस्ट परफॉर्मेंस
Apple का Watch 9 लेटेस्ट S9 SiP के साथ आता है, जिसमें पहले से 30 फीसदी फास्टर GPU है. इसमें 2000 nits की ब्राइटनेस है. जो कि पहले से दोगुना है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एप्पल का पहला कॉर्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट
Apple के नए स्मार्टवॉच Watch 9 में लेटेस्ट S9 चिप है, जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये 60 फीसदी फास्ट है. इसके अलावा ये अपनी पिछली सीरीज से 30 फीसदी फास्ट GPU है. Apple ने बताया कि ये कंपनी का पहला कॉर्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट है, जिसे रिसाइकिल किए गए प्रोडक्ट्स से बनाया गया है.
Apple Watch Price: कितनी होगी कीमत?
Apple Watch SE के नए मॉडल को आप 249 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं Apple वॉच सीरीज 9 को 399 डॉलर और Apple Watch Ultra 2 को 799 डॉलर में खरीद सकते हैं. आज से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. नई ऐप्पल वॉच सीरीज Watch 9 22 सितंबर को स्टारलाइट, प्रोडक्ट रेड और नए गुलाबी रंग में उपलब्ध होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 AM IST