iPad लवर्स की होगी मौज! इनकमिंग iPad Pro में मिलेगा AI का डोज, लॉन्च से पहले जानें कड़क फीचर्स
Apple Let Loose Event: कंपनी साल 2024 में लॉन्च करने वाले iPads Pro 2024 में M3 Chipset का सपोर्ट दे सकती है. वहीं iPad Air को M1 से M2 में अपग्रेड करेगी. साथ ही चर्चा है कि नए iPads में AI का डोज मिल सकता है.
Apple Let Loose Event: एप्पल ने अपने इनकमिंग इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. इस इवेंट का नाम 'Let Loose' है, जिसे कंपनी 7 मई को ऑर्गेनाइज करेगी. कंपनी इवेंट में iPads लॉन्च कर सकती है, जिसमें iPad Pro और iPad Air शामिल हैं. इसके अलावा इवेंट के टीजर को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी iPads के साथ Pencil 3 भी पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक ये कन्फर्म नहीं किया है कि कौन-कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे, लेकिन इनके लॉन्च होने की संभावना है. लॉन्च से पहले ही इन प्रोडक्ट्स के संभावित स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं. आइए जान लेते हैं.
AI का मिलेगा डोज
Let Loose इवेंट को कंपनी वर्चुअली ऑर्गेनाइज करेगी. जहां नए iPads और उसमें मिलने वाले सॉफ्टवेयर्स का खुलासा हो सकता है. काफी समय से चर्चाएं चल रही है कि कंपनी साल 2024 में लॉन्च करने वाले iPads Pro 2024 में M3 Chipset का सपोर्ट देगी. वहीं iPad Air को M1 से M2 में अपग्रेड करेगी. बस इतना ही नहीं...कंपनी इन iPads में ऐसा कुछ जोड़ने वाली है, जिसका क्रेज हर जगह देखने को मिल रहा है. यहां हम बात कर रहे हैं AI की, iPad खरीददारों को नए आईपैड्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का एक्सेस मिलेगा.
Apple iPad Pro और iPad Air में मिलेंगे कड़क फीचर्स
नए iPads में इस बार M4 Processors मिलने की संभावना है, जिसके साथ बिल्ट-इन Neural Engine मिल सकता है, जो यूजर्स को कड़क AI फीचर्स दे सकता है. हालांकि रिपोर्ट में ये सामने नहीं आया कि इनकमिंग iPad Pro और Air में M4 का बूस्ट मिल सकता है. संभावना है कि iPad Air में M3 चिपसेट जोड़ा जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये तो सभी जानते हैं कि Apple अपने अपकमिंग इवेंट WWDC 2024 में AI को लेकर काफी बड़े खुलासे कर सकते हैं. जून के महीने में Apple लवर्स को AI और iOS 18 से जुड़े धमाकेदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो कि बड़ा अपग्रेड हो सकता है.
iPad Pro की खासियत
iPad Pro के बारे में बात करें तो इसमें रीडिजाइन रियर कैमरा बंप मिल सकता है. दो साइज 11.1 इंच और 12.9 इंच में अवलेबल हो सकता है. इसें कंपनी M3 Chipset के साथ उतार सकती है, जिसमें MagSafe Wireless चार्जिंग मिल सकती है. साथ ही Magic Keyboard आने की उम्मीद लगाई जा रही है.
iPad Air की खासियत
iPad Air को कंपनी दो साइज में लॉन्च कर सकता है- 10.9 इंच और 12.9 इंच. इसमें M2 चिप, आईपैड लैंडस्कैप-ऑरिएंटेटेड फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
11:31 AM IST