Apple ने बढ़ाई Find My नेटवर्क की लिमिट, अब 16 नहीं इतनी डिवाइस कर पाएंगे कनेक्ट
Apple 'Find My' Device Limit: इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने गुम या चोरी हुए फोन को आसानी से ढूंढ़ सकते हैं. इस फीचर को कंपनी ने अपने कई फोन्स में दिया हुआ है. पहले इससे केवल 16 डिवाइस कनेक्ट हो पाती थी, लेकिन अब इस संख्या को बढ़ा दिया गया है.
Apple 'Find My' Device Limit: एप्पल ने उन आइटम्स की संख्या में काफी वृद्धि की है, जिन्हें यूजर 'फाइंड माई' ऐप का उपयोग करके ट्रैक कर सकते हैं. कंपनी ने आईओएस 16 से लिमिट 16 से बढ़ाकर 32 कर दी है. इस बदलाव को सबसे पहले एक्स यूजर निकोलस अल्वेराज ने एप्पल सपोर्ट डॉक्यूमेंट में देखा था. अपडेट लीमिट में पहले की तुलना में डिवाइस की विस्तृत रेंज शामिल है, जैसे कि एयरटैग, एप्पल हेडफोन (कुछ बीट्स मॉडल सहित), नए मैगसेफ वॉलेट और यहां तक कि ई-बाइक जैसी थर्ड-पार्टी 'फाइंड माई' नेटवर्क एक्सेसरीज भी.
अब 16 नहीं...32 आइटम्स जोड़ने की मिली लिमिट
एप्पल ने सपोर्ट डॉक्यूमेंट में लिखा, ''आप 'फाइंड माई' में मैक्सीमम 32 आइटम जोड़ सकते हैं. आइटम टैब में एयरटैग और थर्ड-पार्टी 'फाइंड माई' नेटवर्क एक्सेसरीज के अलावा, एयरपॉड्स मैक्स को एक आइटम के रूप में गिना जाता है, एयरपॉड्स और एयरपॉड्स प्रो (फर्स्ट जनरेशन) को दो आइटम के रूप में गिना जाता है, और एयरपॉड्स प्रो (सेकंड जनरेशन) को तीन आइटम के रूप में गिना जाता है.''
इस बीच, एप्पल आर्केड ने तीन नए गेमिंग टाइटल जोड़े हैं और कहा कि वह इस महीने लोकप्रिय गेम्स में 20 से ज्यादा मेजर अपडेट लॉन्च करेगा. नए टाइटल तमागोटची एडवेंचर किंगडम, कॉर्नस्वीपर और मोबिलिटीवेयर प्लस द्वारा ब्लैकजैक हैं. एप्पल ने कहा, "इन नए गेम्स के अलावा, फैन-फेवरेट टाइटल्स इस महीने बिल्कुल नई कंटेंट लॉन्च कर रहे हैं. 2023 ऐप स्टोर अवॉर्ड विनर हैलो किट्टी आइलैंड एडवेंचर 19 जनवरी को अपने लक एंड लैंटर्न सेलिब्रेशन के साथ ड्रैगन ईयर का स्वागत करता है."
क्या है Find My Device?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Find My Device एप्पल का अपडेट है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने गुम या चोरी हुए फोन को आसानी से ढूंढ़ सकते हैं. इस फीचर को कंपनी ने अपने कई फोन्स में दिया हुआ है. इसकी मदद से यूजर्स अपने iPhone, AirPods, iPads, Mac से लेकर कई डिवाइसेस को ढूंढ़ सकते हैं.
गूगल भी लाया Find My Device फीचर
गूगल का ये एक ऐसा फीचर है जिसमें फोन गुम हो जाने पर ये डिवाइस का रिमोट एक्सेस देता है. यानी अगर आपका फोम चोरी या खो जाता है तो आपके पास उसे लॉक और डाटा डिलीट करने का एक्सेस होगा. बता दें कि इस फीचर को गूगल ऐप के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
06:53 PM IST