Apple Event 2023: सिर्फ iPhone 15 ही नहीं, ये गैजेट्स भी होंगे लॉन्च- जानें कब-कहां देखें फ्री LIVE Streaming
Apple Event 2023 LIVE Streaming for FREE: कंपनी का खास फोकस सितंबर महीने में हार्डवेयर पर रहेगा. यहां जानिए Apple इवेंट के दौरान किन-किन अपडेट्स और प्रोडक्ट्स को करेगा जारी.
इवेंट का नाम Wonderlust है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पेश होने वाले हैं.
इवेंट का नाम Wonderlust है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पेश होने वाले हैं.
Apple Event 2023 LIVE Streaming for FREE: Apple अपने मेगा इवेंट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी के इस इवेंट में बस एक ही दिन बाकी है. इसे कल यानी 12 सितंबर की रात 10:30 बजे ऑर्गेनाइज किया जाएगा. इवेंट का नाम Wonderlust है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पेश होने वाले हैं. लिस्ट में iPhone 15 Series, Watch 9 Series, नई जनरेशन के Airpods शामिल है. इसके अलावा कंपनी iOS 17, iPadOS 17, WatchOS 10 अपडेट में प्राइमरी फीचर्स जोड़ सकती है, जिन्हें जून महीने में कंपनी ने जारी किया था. लेकिन कंपनी का खास फोकस सितंबर महीने में हार्डवेयर पर रहेगा. यहां जानिए Apple इवेंट के दौरान किन-किन अपडेट्स और प्रोडक्ट्स को करेगा जारी.
Apple Event कहां देखें LIVE
अगर आप भारतीय यूजर हैं तो एप्पल के LIVE Event को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Apple.in पर या फिर कंपनी के ऑफिशियल YouTube हैंडल पर देख सकते हैं. इसके अलावा बाकी की अपडेट्स को आप Zeebiz.com पर भी लाइव देख सकेंगे.
Apple Event 2023: चार iPhone होंगे लॉन्च
इस इवेंट में कंपनी 4 नए iPhone लॉन्च कर सकती है. इस लिस्ट में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस बार के iPhones को iPhone 15 Ultra भी नाम दिया जा सकता है. लेकिन नई रिपोर्ट दावा करती है कि Apple iPhone 15 Pro Max ही नाम रखेगा. रेगुलर iPhone 15 और iPhone 15 Plus बेस मॉडल्स ही रहेंगे, जिनके एलुमिनियम साइड्स और बैक में ग्लास लगा होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दोनों ही हाई-एंड iPhone 15 मॉडल्स में फीचर टाइटेनियम फ्रेम्स मिलेंगे. पिछले साल iPhone 15 Series के मॉडल्स में कंपनी Dynamic Island, 48MP कैमरा सपोर्ट और कई अपग्रेड्स जोड़ना चाहती थी. इस बार भी कंपनी की यही स्ट्रेटेजी है. इसका मतलब iPhone 15 और iPhone 15 Plus इस बार A16 Bionic Processor से लैस होंगे. वहीं iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max में लेटेस्ट जनरेशन A17 Processor मिल सकता है.
दो नई Watch भी कर सकता है लॉन्च
Apple इस इवेंट में दो नई एप्पल वॉच सीरीज को भी अपडेट कर सकता है. इनमें Apple Watch Series 9 और Apple watch ultra 2 शामिल है. हालांकि ये सभी नए मॉड्ल्स पिछले साल लॉन्च हुई वॉच की तरह ही होंगे. लेकिन इस बार कंपनी का मेन फोकस Apple watch की परफॉर्मेंस पर रहेगा. इसके अलावा Apple इस साल Apple Watch SE 2 का सक्सेसर भी लॉन्च कर सकता है, जो साल 2022 में लॉन्च हुई थी.
Airpods भी हो सकते हैं लॉन्च
इवेंट के दौरान कंपनी Apple Airpods को भी लॉन्च कर सकती है. एप्पल इस बार Airpods में भी USB Type C चार्जिंग सपोर्ट जोड़ सकती है. हालांकि इन एयरपॉड्स में इस बार लुक-डिजाइन में कोई बदलाव नहीं नजर आएगा. लेकिन कंपनी सॉफ्टवेयर में अपडेट कर सकती है. जैसे कि Airpods के जरिए म्यूट-अनम्यूट करना. इसके अलावा शानदार फीचर जो कंपनी जोड़ सकती है वो है Conversation Awareness. यानी जब आसपास कोई आपके बोल रहा होगा, तो ये एयरपॉड्स ऑटोमैटिकली म्यूट हो जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:41 PM IST