Amazon से हुई बड़ी भूल, 1 लाख के AC को 5900 में बेचा तो लोगों ने जमकर की खरीदारी, जानें फिर क्या हुआ
कंपनी ने हाल ही में Toshiba 1.8 ton inverter AC को 94 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा है, लेकिन यहां कंपनी एक बड़ी चूक कर गई.
गलती का एहसास होने पर Amazon ने हटाया ऑफर. (फाइल फोटो)
गलती का एहसास होने पर Amazon ने हटाया ऑफर. (फाइल फोटो)
दुनिया की जानी-मानी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) 26 और 27 जुलाई को एक बड़ी सेल लेकर आ रही है. लेकिन कंपनी इस सेल के शुरू होने से पहले ही अपनी एक गलती के कारण चर्चा में आ गई है. दरअसल, समय-समय पर महंगे प्रोडक्ट्स पर अमेजन (Amazon) ग्राहकों को छूट देती आ रही है. कंपनी ने हाल ही में Toshiba 1.8 ton inverter AC को 94 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा है, लेकिन यहां कंपनी एक बड़ी चूक कर गई.
ई-कॉमर्स कंपनी ने 96,700 रुपये की कीमत वाले Toshiba 1.8 ton inverter AC को 94 प्रतिशत डिस्काउंट यानी कि सिर्फ 5900 रुपये में बेचने के लिए अपनी साइट पर अपलोड कर दिया. कंपनी का यह ऑफर देखकर कई लोगों ने एसी का ऑर्डर भी दे दिया. इतना ही नहीं उन्हें इतने कम दाम में यह एसी उपलब्ध भी हो गई. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि इतने कम कीमत पर खरीदे गए इस एसी को बुक कराने वाले लोगों से पूरी रकम ली गई या डिस्काउंट रेट पर ही उन्हें एसी दे दिया गया.
गलती का एहसास होने पर Amazon ने हटाया ऑफर
कंपनी को कुछ समय बाद जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने तुरंत ही वहां दी गई जानकारी में बदलाव किया. अपनी गलती को सुधारते हुए अमेजन (Amazon) ने इसे 59,490 रुपये में 20 प्रतिशत के छूट के साथ बेचने का फैसला किया है. इस ऐसी पर 2800 रुपये का ईएमआई ऑफर भी मौजूद है. तोशिबा के 2021 रेंज के स्प्लिट सिस्टम एसी को इतने सस्ते में देने के बाद कंपनी को जरूर बड़ा झटका लगा होगा.
पहले भी हो चुकी है कंपनी से इस तरह की गलती
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरतलब हो कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेजन (Amazon) से इस तरह की गलती हुई हो. ऑनलाइन लोगों को अच्छी डील्स देने की कोशिश में पहले भी कंपनी से इस तरह की गलतियां हो चुकी है. इससे पहले साल 2019 में कंपनी ने प्राइम डे सेल के दौरान 9 लाख रूप की कीमत वाले कैमरे को महज 6,500 रुपये का बेच दिया था. अमेजन (Amazon) लगातार इस तरह की गलती दोहरा रहा है जिससे ग्राहकों को तो फायदा पहुंच रहा है लेकिन कंपनी को इससे बड़ा नुकसान पहुंचता रहा है.
07:33 PM IST