Google Maps से जुड़ा AI फीचर, अब नेविगेशन एक्सपीरियंस होगा बेहतर
गूगल ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Google Maps में AI फीचर को रोलआउट कर दिया गया है.
गूगल आए दिन यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार और बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ यूनिक करता रहता है. अब Google Maps का अपग्रेडेशन कर दिया गया है. गूगल ने मैप के फीचर में भी AI को मर्ज कर दिया है, बाकी सर्विस और प्रोडक्ट की तरह अब मैप्स में भी AI पावर्ड फीचर मौजूद होगा जो यूजर के एक्सपीरियंस को खास बनाएं. बता दें कि मैप्स अपग्रेड आपको सर्च और एक्सप्लोर करने का एक नया तरीका देगा. चलिए जानते है कैसे काम करेगा ये नया फीचर.
Google Maps का AI Feature
गूगल मैप्स यूजर्स को इको-फ्रेंडली रूटिंग और लाइव व्यू जैसी सुविधाओं के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है, अब AI की मदद से यूजर प्लानिंग और नेविगेट करने के साथ-साथ स्टेबल ऑप्शन सेलेक्ट कर सकेंगे. बता दें कि कंपनी ने रूट्स फीचर के लिए इमर्सिव व्यू की घोषणा की थी जिसमें ये यूजर्स के ट्रैवल को प्रीव्यू करेगा.
खास बात ये है कि यह सुविधा एंड्रॉइड और iOS पर एम्स्टर्डम, बार्सिलोना, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, लंदन, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयॉर्क, पेरिस, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस, सिएटल, टोक्यो और वेनिस में जल्द रोल आउट होने लगेंगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
नेविगेशन होगा बेहतर
पहले गूगल मैप्स ट्रैफिक जाम के बारे में यूजर को जानकारी देता था लेकिन अब AI के साथ नेविगेशन मैप रियल दुनिया को और भी अधिक सटीकता से दिखाएगा. अब यूजर कॉफी शॉप जैसी जगह तुरंत ढूंढने सकेंगे.
फोटो से कर पाएंगे सर्च
अब यूजर्स को सर्च के हिसाब से फोटो दिखाई देंगी जिसके लिए केवल रिजल्ट स्क्रॉल करना होगा और फोटो पर टैप करना होगा. यह सुविधा इस सप्ताह फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूके और यूएस में आ रही है और समय के साथ अन्य जगह के लिए भी रोल आउट की जाएगी.
03:32 PM IST