5G Launch: PM मोदी ने किया Jio ग्लास का अनुभव, यूजर्स के लिए ऐसे बनेगा मददगार- जानिए खासियत
What is Jio Glass: इस ग्लास के जरिए यूजर्स वर्चुअल स्पेस को इस्तेमाल कर 3D avatars, होलोग्राफिक कंटेंट जैसे कई सारे अनुभव कर सकेंगे. यहां जानिए इसकी खासियत.
What is Jio Glass: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रगति मैदान में हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सर्विस (5G Service) को लॉन्च कर दिया है. नई दिल्ली में हो रहे इस आयोजन में नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी को अनवील कर दिया गया है. लॉन्च इवेंट में पीएम मोदी ने सबसे पहले 5G सर्विसेस से जुड़ी सर्विसेस का इस्तेमाल किया है. उन्होंने सबसे पहले जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5जी (True 5G) उपकरणों को देखा और जियो-ग्लास (Jio Glass) को खुद पहन कर उसका अनुभव किया.
उन्होंने युवा जियो इंजीनियरों की एक टीम की तरफ से एंड-टू-एंड 5जी तकनीक (End-To-End 5G Technology) के स्वदेशी विकास को भी समझा. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी उपस्थित थे. साथ ही उन्होंने ये भी अनुभव किया कि कैसे 5G सर्विस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच हैल्थकेयर सर्विसेस को पहुंचाने में मददगार साबित होगा. लेकिन आखिरकार ये जियो ग्लास क्या है आइए जानते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
क्या है Jio Glass?
Reliance Annual General meeting (AGM) में पहली बार जियो ग्लास (Jio Glass) को अनवील किया गया है, जो कि कंपनी का पहले स्मार्ट ग्लास भी है. इस ग्लास के जरिए यूजर्स वर्चुअल स्पेस को इस्तेमाल कर 3D avatars, होलोग्राफिक कंटेंट और साधारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे अनुभव कर सकेंगे. इस जियो ग्लास का वजन है 75 ग्राम. जियो ग्लास (Jio Glass) के इस्तेमाल से 3D avatars बनाए जा सकेंगे, जिससे कि वर्चुअल वर्ल्ड में आप आसानी से लोगों से इंट्रेक्ट कर सकेंगे. इसमें आपको पर्सेनेलाइस्ड ऑडियो और 3D होलोग्राम जैसे ऑप्शन मिलेंगे, जिससे की आप अपने डिजाइन्स को इसके जरिए शेयर कर सकेंगे.
Jio Glass देगा तगड़ा एक्सपीरियंस
बता दें Jio Glass की ऐप्लीकेशंस इंडस्ट्री और सेक्टर जैसे की e-learning, Media और एंटरटेनमेंट, गेमिंग और शॉपिंग के लिए इस्तेमाल की जा सकेंगी. इस डिवाइस को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा, जिसे आप वर्चुअल वर्ल्ड में एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
यूजर्स को नहीं झेलनी पड़ेंगी दिक्कतें
इसके अलावा 5G सर्विसेस से एनर्जी, स्पेक्ट्रम और नेटवर्क इफीशियंसी के क्षेत्र में बढ़ोतरी देखी जाएगी. 5जी टेक्नोलॉजी के माध्यम से इंटरनेट के जरिए कई अरबों डिवाइसेस कनेक्ट कर सकते हैं. मोबिलिटी की मदद से हाई क्वालिटी वाली वीडियो सर्विसेस हाई स्पीड पर मिल सकेंगी. साथ ही क्रिटिकल सर्विसेस मिल सकेंगे. 5G की मदद से लोगों को रियल-टाइम मॉनीटरिंग, एग्रीकल्चर से जुड़ी दिक्कतें का सामना नहीं करना पड़ेगा.
किन क्षेत्रों में पहुंचेगी 5G सर्विस
फर्स्ट फेज में 5G सर्विस 4 शहरों- Delhi, Kolkata, Mumbai, Chennai में पहुंचेगी. इन शहरों में 5जी सर्विसेस दीवाली यानी 22 से 26 अक्टूबर के बीच पहुंच जाएगी. हालांकि इन शहरों में भी दिक्कतें आ सकती है, क्योंकि ये सर्विसेस कुछ ही क्षेत्रों तक पहुंचेगी.
इन कंपनियों ने दिखाया डेमो
भारत में 5जी तकनीक की क्षमता दिखाने के लिए देश के 3 प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने एक-एक कर प्रधानमंत्री के सामने डेमो दिया. भारत में 5G सेवाओं पर खर्च होने वाली राशि के 2035 तक 450 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट का समर्थन करने में सक्षम, पांचवीं पीढ़ी या 5G सेवा से भारतीय समाज एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभों को प्राप्त करेगा, ऐसी उम्मीद है.
01:09 PM IST