शेयर बाजार में फरवरी सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हुई है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार करेक्शन के बाद जबरदस्त रिकवरी दिखा रहे. नई सीरीज के पहले दिन सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई. निफ्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी है. बाजार में लौटी जोरदार खरीदारी में निवेशकों को तगड़ा प्रॉफिट हुआ. कारोबारी दिन के शुरुआती चंद घंटे में ही इनवेस्टर्स को 5.5 लाख करोड़ रुपए तक का प्रॉफिट हुआ.

शेयर बाजार में क्यों है तेजी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट से पहले बाजार में जोरदार हलचल देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने 16 जनवरी को नए ऑल टाइम हाई बनाए. इस दौरान निफ्टी पहली बार 22124 का लेवल टच किया. सेंसेक्स भी 73000 का लेवल क्रॉस किया. फिर बाजार में तगड़ा करेक्शन दर्ज किया गया. निफ्टी 21,137 तक भी फिसला. हालांकि, बजट से पहले ग्लोबल और घरेलू संकेत पॉजिटिव होने से घरेलू मार्केट को सपोर्ट मिल रहा...

  • एशियाई शेयर बाजारों में खरीदारी
  • हैवीवेट जैसे RIL, HDFC Bk समेत अन्य में खरीदारी
  • ब्रॉडर मार्केट से सपोर्ट, स्मॉलकैप और मिडकैप सेक्टर में तेजी

निवेशकों को तगड़ा प्रॉफिट

शेयर बाजार में लौटी मजबूत खरीदारी से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ. दोपहर सवा 1 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक निवेशकों को 5.5 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 376.63 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जोकि पिछले हफ्ते गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद 371.12 लाख करोड़ रुपए रहा था.