क्यों शेयर मार्केट में है तूफानी तेजी? सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर बनाया रिकॉर्ड हाई, BSE मार्केट कैप ₹354 लाख करोड़ के पार
Stock Market on Record High: जबरदस्त खरीदारी के चलते सेंसेक्स 70,540 और निफ्टी 21,189 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. बैंक निफ्टी भी 48000 के लेवल पर आ गया है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 354 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है.
Stock Market on Record High: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को तूफानी तेजी है. मार्केट के प्रमुख इंडेक्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी पहली बार 350 लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक आंकड़ा पार हो गया है. इस साल सितंबर में रिकॉर्ड हाई बनाने के बार बाजार में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही.
ऑल टाइम हाई पर मार्केट
जबरदस्त खरीदारी के चलते सेंसेक्स 70,540 और निफ्टी 21,189 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. बैंक निफ्टी भी 48000 के लेवल पर आ गया है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 354 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है. बता दें कि मार्केट वैल्यु के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार दुनिया का 7वां सबसे मार्केट हो गया है. आज मार्केट में बैंकिंग और IT सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी दर्ज की जा रही.
IT और बैंकिंग सेक्टर में जमकर खरीदारी
शेयर बाजार की रिकॉर्ड रैली में IT और बैंकिंग सेक्टर फोकस में है. चुकिं बजट में करीब 40-50 दिन रह गए है. उससे पहले IT सेक्टर को लेकर अच्छे अनुमान जताए जा रहे. HfS रिसर्च के मुताबिक 2024 के IT बजट में उछाल देखने को मिल सकता है. यह 2023 के 2% के मुकाबले 2024 में 9% बढ़ सकता है. S&P Global ने कहा कि 2024 में ज्यादातर वर्टिकल्स में अच्छी ग्रोथ रहने की संभावना है. वहीं बैंकिंग सेक्टर में NPA का संकट खत्म होते ही क्वालिटी स्टॉक्स में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही.
शेयर बाजार में क्यों तेजी?
1. US FED ने दिसंबर पॉलिसी में लगातार तीसरी बार ब्याज दरों को स्थिर रखा है
2. FOMC ने अगले साल यानी 2024 में ब्याज दरों में 3 कटौती करने के संकेत दिए
3. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स फिसले, 4 महीने के निचले स्तर पर आए
4. नवंबर में लौटी FIIs की खरीदारी दिसंबर में भी जारी, 13 दिसंबर को खरीदे 4711 करोड़ रुपए के शेयर
5. विधानसभा चुनावों में BJP की जीत से 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर असंमजस लगभग खत्म
6: घरेलू खासकर रिटेल निवेशकों का बाजार पर भरोसा कायम, जमकर कर रहे खरीदारी