Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी शुक्रवार (25 मार्च) को शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की लेकिन बाद में यहां बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Welspun India, KEC International, Blue Star, Graphite India, DCM Shriram और Hikal में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर और अंबरीश बलिगा ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अंबरीश बलिगा की पसंद

लॉन्ग टर्म -  Welspun India

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Welspun India को चुना है. कंपनी का अमेरिका और यूरोप में बड़ा मार्केट है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 144 रुपए का टारगेट दिया है. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी के मार्जिन पर असर देखने को मिल सकता है. 

पोजीशनल - KEC International

पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने KEC International को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी करीब 100 देशों में बिजनेस करती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 488 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

शॉर्ट टर्म - Blue Star

शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने  Blue Star को खरीदारी के लिए चुना है. गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में इस कंपनी के शेयर का भाव बढ़ सकता है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1095 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

जय ठक्कर की पसंद

लॉन्ग टर्म - Graphite India

लॉन्ग टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Graphite India को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक यहां निवेशकों को रिस्क रिवॉर्ड अच्छा देखने को मिल सकता है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 850 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 395 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

पोजीशनल - DCM Shriram

पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने DCM Shriram को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1473 रुपए का टारगेट दिया है और 915 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.

शॉर्ट टर्म - Hikal

शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Hikal को खरीदारी के लिए चुना है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 492 रुपए का टारगेट दिया है और 350 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)