अनिल सिंघवी के साथ चुने 6 दमदार मिडकैप स्टॉक्स, खरीदारी के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी, मिलेगा दमदार रिटर्न!
MIdcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Varun Beverages, Oil India, Zensar Tech, RHI Magnesita India, Johnson Hitachi, PCBL में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार के दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव में ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ शुरुआत की लेकिन कुछ घंटे पहले यहां हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है. मार्केट की इस सुस्ती में भी खरीदारी के कई मौके मिल जाते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी के मौके ढूंढ रहे हैं और अच्छे और दमदार शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. शेयर बाजार की बात करें तो यहां मिडकैप सेगमेंट में भी हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है. यहां 30 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि इस गिरावट में भी मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Varun Beverages, Oil India, Zensar Tech, RHI Magnesita India, Johnson Hitachi, PCBL में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट रजत बोस और हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हेमांग जानी की पंसद
लॉन्ग टर्म - Zensar Tech
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने Zensar Tech को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर हाई लेवल से 42 फीसदी तक गिर चुका है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 580 रुपए का टारगेट दिया है.
पोजिशनल - Oil India
पोजिशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Oil India को चुना है. क्रूड के दाम 117 डॉलर तक पहुंच गए हैं. इस अपडेट से कमोडिटी और क्रूड को तेजी देखने को मिल सकती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 305 रुपए का टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म - Varun Beverages
शॉर्ट टर्म पिक के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने Varun Beverages को चुना है. ये कंपनी अब नॉन बेवरेजेस में भी बिजनेस करेगी. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 1175 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
रजत बोस की पसंद
लॉन्ग टर्म - PCBL
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट रजत बोस ने PCBL को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में इस शेयर ने हाई लेवल से अच्छा करेक्ट किया है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 250-255 रुपए का टारगेट दिया है. यहां 174 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजिशनल - Johnson Hitachi
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Johnson Hitachi को चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 2050 रुपए का टारगेट दिया है और 1750 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - RHI Magnesita India
शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने RHI Magnesita India को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी मैग्नीशियम प्रोडक्शन का काम करती है. यहां खरीदारी के लिए 563-575 रुपए का टारगेट दिया है और 508 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)