Stock Market: अनलॉक 1 (Unlock 1) के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (BSE Sensex) दोनों ही इंडेक्स में अच्छी खरीदारी रही. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 879.42 अंकों की बढ़त के बाद 33,303.52 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 245.85 अंकों की दमदार तेजी के साथ 9,826.15 के स्तर पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार में बैंकिग शेयरों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज शेयरों का हाल जानिए 

दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 25 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 5 शेयर्स में बिकवाली रही. आज के सत्र में टॉप गेनर्स की लिस्ट में Bajaj Finance रहा है. इसके अलावा Titan, Tata Steel, SBI, M&M, HDFC, Indusind bank, HDFC Bank, TCS, Axis Bank, Maruti, HUL, Kotak Bank, Icici Bank, ITC, ONGC, NTPC इन सभी शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, Sun Pharma, LT, Heromoto  में बिकवाली रही. 

सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स में भी आज शानदार तेजी रही. आज के कारोबार के बाद सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. BSE Auto, Bank Nifty, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, Healthcare, BSE IT, मेटल, ऑयल एंड गैस, PSU और टेक सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स

  • BSE Smallcap इंडेक्स 331.33 अंकों की बढ़त के साथ 11223 के स्तर पर क्लोज हुए हैं. 
  • BSE Midcap इंडेक्स 313 अंकों की तेजी के साथ 12156 के लेवल पर बंद हुए हैं.
  • CNX Midcap इंडेक्स 411 अंकों की बढ़त के साथ 138684 के स्तर पर बंद हुए.