Tata Group की पावर कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, लोकल कॉन्ट्रैक्टर्स को दिए ₹11,481 करोड़ के ठेके, शेयर पर रखें नजर
Tata Power Share Price: टाटा पावर और ओडिशा सरकार के बीच ज्वाइंट वेंचर ने राज्य के बिजली वितरण परिचालन को अपने हाथ में लेने के बाद से पिछले तीन वर्षों में स्थानीय एमएसएमईको 8,690 करोड़ रुपये और डिस्कॉम द्वारा गैर-एमएसएमई को 2,791 करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए हैं.
Tata Power Share Price: टाटा पावर के नेतृत्व वाली ओडिशा डिस्कॉम (Odisha Discoms) ने लोकल कॉन्ट्रैक्टर्स और सप्लायर्स को 11,481 करोड़ रुपये के ठेके दिए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि टाटा पावर और ओडिशा सरकार के बीच ज्वाइंट वेंचर ने राज्य के बिजली वितरण परिचालन को अपने हाथ में लेने के बाद से पिछले तीन वर्षों में स्थानीय एमएसएमई (MSMEs ) को 8,690 करोड़ रुपये और डिस्कॉम द्वारा गैर-एमएसएमई को 2,791 करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए हैं.
ये ठेके सामग्री और सेवाओं जैसी दो प्रमुख श्रेणियों में हैं और स्थानीय ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं को दिए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि ओडिशा डिस्कॉम- टीपी सेंट्रल, टीपी साउथर्न, टीपी नॉर्दर्न और टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने 6,645 स्थानीय विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं के साथ समझौते किए हैं.
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती बदल देगी किस्मत, एक हेक्टेयर में होगी ₹30 लाख की कमाई, सरकार भी दे रही 50 हजार
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये सहयोगी साझेदारियां दैनिक परिचालन और सेवाओं के लिए रीढ़ की हड्डी के रूप में काम करती हैं, जिसमें स्थानीय विक्रेताओं को आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों को रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया जाता है.
सेवा क्षेत्र में, मीटर रीडिंग, बिलिंग, नेटवर्क रखरखाव और अन्य कार्यों के लिए बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने 4,347 विक्रेताओं को ठेके दिए हैं, जिनका कुल मूल्य 7,560 करोड़ रुपये है. इसी प्रकार, वितरण ट्रांसफार्मर, केबल, खंभे और अन्य सहित सामग्री आपूर्ति श्रेणी में डिस्कॉम ने अपने परिचालन के लिए 3,921 करोड़ रुपये मूल्य के 2,298 अनुबंध दिए हैं.
ये भी पढ़ें- महारत्न PSU से इस कंपनी को मिला ₹3498 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 520% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
Tata Power Share History
टाटा पावर का शेयर शुक्रवार (6 सितंबर) को 0.83 फीसदी गिरकर 416.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. शेयर इस हफ्ते 4 फीसदी लुढ़का है. बीते 6 महीने में स्टॉक 6 फीसदी, इस साल अब तक 26 फीसदी और बीते एक साल में 62 फीसदी चढ़ा है. पिछले 2 वर्ष में शेयर का रिटर्न 69 फीसदी और बीते 3 वर्ष में 215 फीसदी रहा.
02:27 PM IST