Union Budget 2023: सरकार ने कैपेक्स के मोर्च पर अच्छा काम किया, मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने यूं डिकोड किया बजट
Union Budget 2023: यूनियन बजट (Union Budget) पर मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने अपनी राय रखी. अजय बग्गा (Ajay Bagga) ने कहा कि बजट में कैपेक्स के मोर्च पर सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. बजट में अलग-अलग सेक्टर्स के लिए कई तरह के ऐलान किए गए. इस बार बजट में किसानों, टैक्सपेयर्स, कारोबारियों, महिलाओं समेत हर श्रेणी के लोगों पर फोकस किया गया. इतना ही नहीं, बजट में इन लोगों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणाएं भी की गईं. बजट के बाद अब मार्केट एक्सपर्ट और इंडस्ट्री के लोगों के बयान आ रहे हैं. यूनियन बजट (Union Budget) पर मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने अपनी राय रखी. अजय बग्गा (Ajay Bagga) ने कहा कि बजट में कैपेक्स के मोर्च पर सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. अजय बग्गा ने कहा कि रेवेन्यू 11.5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. इसके अलावा खर्चा 7.4 फीसदी ही बढ़ा है.
कैपेक्स के मोर्च पर अच्छा काम
अजय बग्गा ने कहा कि सरकार ने कैपेक्स 35 फीसदी बढ़ाया है लेकिन रेवैक्स यानी कि रेवेन्यू एक्सपेंडिचर (Revenue Expenditure) 3.4 फीसदी ही बढ़ाया है. जबकि महंगाई 5 फीसदी है तो ऐसे में पिछले साल के मुकाबले इस साल सब्सिडी कम आएगी. अजय बग्गा ने बजट मैथ्स पर इसे 10 में से 10 नंबर दिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार के लिए बढ़िया बजट
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार के लिए इससे बढ़िया बजट हो नहीं सकता था. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में काफी अच्छा बजट है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस बजट में वित्त मंत्री ने वो सब ऐलान किया है, जो भारत की ग्रोथ को आगे लेकर जाने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: कलाकारों के लिए PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान का ऐलान, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
अनिल सिंघवी ने कहा कि वित्तीय घाटा 6 फीसदी के नीचे रखना, एक अच्छा कदम है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये उस स्थिति में है, जब आपका कैपिटल एक्सपेंडिचर 10 लाख करोड़ रुपए है. इसके अलावा टैक्स में कमी करके आम लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा देना का अच्छा काम किया है.
अगले 1 साल में और मजबूत होगी भारत की इकोनॉमी
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगला जब तक पूर्ण बजट नहीं आता, तब तक इकोनॉमी को ग्रोथ के लिए जो चाहिए, वो इस बजट में दिया गया है. इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट ने ये कहा कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट की मैक्सिमम निवेश की सीमा 9 लाख करोड़ रुपए है और 4.5 लाख करोड़ रुपए स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Schemes) से आता है. अजय बग्गा ने बताया कि अब स्मॉल सेविंग्स स्कीम से डिपॉजिट की रकम 6.5 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी.
05:19 PM IST