Top- 5 Stocks to Buy: दौड़ने के लिए तैयार हैं ये 5 शेयर, तुरंत खरीदें, जानें लॉन्ग टर्म टारगेट
Motilal Oswal Financial Services ने 5 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. इन शेयरों में Star Health, Cyient DLM, Ultratech, ICICI Bank और Trent शामिल हैं.
Top- 5 Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. तेजी की स्थिति में कमाई का भी मौका बन रहा है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने 5 शेयरों को खरीददारी के लिए चुना है. इन शेयरों में Star Health, Cyient DLM, Ultratech, ICICI Bank और Trent शामिल हैं.
1) Star Health
Star Health स्टॉक पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 730 रुपए प्रति शेयर है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 571.45रुपए पर बंद हुआ. इस भाव से 28% तक रिटर्न मिल सकता है.
2) Cyient DLM
Cyient DLM स्टॉक पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 840 रुपए प्रति शेयर है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 692.90 रुपए पर बंद हुआ. इस भाव से 21% तक रिटर्न मिल सकता है.
3) Ultratech
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Ultratech स्टॉक पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 11500 रुपए प्रति शेयर है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 9966.75 रुपए पर बंद हुआ. इस भाव से 15% तक रिटर्न मिल सकता है.
4) ICICI Bank
ICICI Bank स्टॉक पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1300 रुपए प्रति शेयर है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1152.05 रुपए पर बंद हुआ. इस भाव से 13% तक रिटर्न मिल सकता है.
5) Trent
Trent स्टॉक पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 4870 रुपए प्रति शेयर है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 4409.35 रुपए पर बंद हुआ. इस भाव से 10% तक रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:31 PM IST