Theme stocks: 'शिफ्टिंग गीयर्स' थीम पर फर्राटा भरेंगे ये 4 स्टॉक, 1 साल में मिल सकता है 42% तक का तगड़ा रिटर्न
SID की SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'शिफ्टिंग गीयर्स' (SHIFTING GEARS) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Tata Motors, Ashok Leyland, TVS Motor और Craftsman Automation को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'शिफ्टिंग गीयर्स' (SHIFTING GEARS) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Tata Motors, Ashok Leyland, TVS Motor और Craftsman Automation को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 42 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'शिफ्टिंग गीयर्स' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि आज की थीम उस सेक्टर है, जो रिवर्स गीयर में चला गया था. अब इस सेक्टर में न्यूट्रल से उपर के गीयर लगने लगे है. ये ऑटोमोबाइल सेक्टर है. इसलिए 'शिफ्टिंग गीयर्स' आज की थीम रखा है. एक्साइज ड्यूटी घटने से पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं. इसी तरह सरकार ने मेटल पर ड्यूटी लगाई है. इससे मेटल के दाम घटेंगे. ये ऑटो के लिए पॉजिटिव है. भारत सरकार EV स्पेस को बूस्ट करना चाहती है. PLI स्कीम के लिए बूस्ट देने की तैयारी है. टू-व्हीलर्स या पैसेंजर व्हीकल्स में सेल्स ग्रोथ रिवाइव हो सकती है. इलेक्ट्रिक व्हीलल्स की सीएजीआर ग्रोथ अगले 2 साल में 30 फीसदी रह सकती है. ऐसे में अब ऑटोमोबाइल स्पेस में रिकवरी दिखाई दे सकती है.
सेडानी का कहना है कि एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध से तेल, स्टील की कीमतों में कमी संभव है. घरेलू ऑटो कंपनियों को PLI स्कीम का फायदा मिलेगा. EV, क्लीन टेक गाड़ियों के प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. पैसेंजर गाड़ियों की मांग में तेजी है. इन पर 6 महीने से 1 साल तक वेटिंग चल रही है. FY23 में घरेलू ऑटो इंडस्ट्री की ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है.
'SHIFTING GEARS' : ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
Tata Motors
लक्ष्य 510 रु
रिटर्न (1 साल) 20%
एलोकेशन 30%
Ashok Leyland
लक्ष्य 200 रु
रिटर्न (1 साल) 42%
एलोकेशन 30%
TVS Motor
लक्ष्य 768 रु
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 20%
Craftsman Automation
लक्ष्य 3261 रु
रिटर्न (1 साल) 38%
एलोकेशन 20%