Theme Stocks: बाजार में है 'समस्या का समाधान'? 1 साल में 26% तक रिटर्न के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते समस्या का समाधान (Samasya ka Samadhan) थीम लेकर आए हैं. इसमें 4 क्वालिटी शेयर UPL, Deepak Nitrite, Sona Comstar और AMI Organics को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम समस्या का समाधान (Samasya ka Samadhan) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर UPL, Deepak Nitrite, Sona Comstar और AMI Organics को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 26 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'समस्या का समाधान' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि हिंदी दिवस के मौके पर आज की थीम है समस्या का समाधान. आज हम जिस समस्या की बात कर रहे हैं, वो है यूरोपीयन क्राइसिस. यूरोप में एनर्जी संकट के चलते इसमें केमिकल, फार्मा, स्टील समेत कई सेक्टर प्रभावित हो जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि गैस की सप्लाई रूक गई है. रूस की तरफ से गैस की सप्लाई में की गई कटौती से इलेक्ट्रिसिटी के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके चलते बहुत सारी इंस्ट्रीज, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं. इसके चलते एक्सपोर्ट की समसया वहां बढ़ जाएगी. यह संकट भारत के लिए एक अवसर है. यहां समस्या का समाधान निकाले और इसका फायदा मिले. एक का नुकसान और दूसरे का फायदा. इसलिए आज की थीम 'समस्या का समाधान' है.
ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
UPL
लक्ष्य ₹940
रिटर्न (1 साल) 25%
एलोकेशन 30%
Deepak Nitrite
लक्ष्य ₹2758
रिटर्न (1 साल) 22%
एलोकेशन 30%
Sona Comstar
लक्ष्य ₹684
रिटर्न (1 साल) 26%
एलोकेशन 20%
AMI Organics
लक्ष्य ₹1282
रिटर्न (1 साल) 15%
एलोकेशन 20%