Theme Stocks: गेनिंग ग्राउंड थीम पर ये 4 शेयर कराएंगे मुनाफा! 1 साल में मिल सकता है 30% तक रिटर्न
Theme Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी की इस बार की थीम Gaining Ground है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर M&M, Sona Comstar, Deepak Fertilizers और Go Fashion India को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम Gaining Ground (गेनिंग ग्राउंड) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर M&M, Sona Comstar, Deepak Fertilizers और Go Fashion India को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 30 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
Gaining Ground थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि मार्केट के उठापटक में ऐसे शेयर खरीदें, जो गेनिंग ग्राउंड हो. यानी, जिनके मार्केट शेयर बढ़ रहे हैं. इसमें जो कंपनियों के प्रोडक्ट्स होते हैं, उनके मार्केट शेयर बेहतर होते है. मार्केश शेयर बेहतर होने में रिलेटिव परफॉर्मेंस पता चलती है. यानी, कंपनी सेक्टर की दूसरी कंपनियों के मुकाबले अपना मार्केट शेयर बढ़ा रही है. राइजिंग मार्केट शेयर का मतलब कंपनी कंज्यूमर का भरोसा जीत रही है.
सेडानी का कहना है, जिस हिसाब से किसी कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ता है, उसी तरह कंपनी का प्रोडक्शन, सेल्स, रेवेन्यू और प्रॉफिटबिलिटी बढ़ती है. इसलिए मार्केट शेयर गेन पर ध्यान देना चाहिए. कई बार कई ऐसी इंडस्ट्रीज होती हैं, जहां पर अनऑर्गनाइज सेक्टर बड़ा होता है, तो वहां पर भी अगर कंपनी अपना मार्केट शेयर बढ़ा रही है, तो इसका मतलब कि कंज्यूमर का भरोसा हासिल कर रही है.
ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
M&M
लक्ष्य 1221 रु
रिटर्न (1 साल) 10%
एलोकेशन 30%
Sona Comstar
लक्ष्य 684 रु
रिटर्न (1 साल) 20%
एलोकेशन 30%
Deepak Fertilisers share
लक्ष्य 810 रु
रिटर्न (1 साल) 30%
एलोकेशन 20%
Go Fashion (India)
लक्ष्य 1104 रु
रिटर्न (1 साल) 10%
एलोकेशन 20%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें