बीते हफ्ते TCS और Reliance के निवेशकों को हुआ 1.4 लाख करोड़ का फायदा, जानें भारत की Top-10 कंपनियां कौन हैं
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 780 अंकों की तेजी दर्ज की गई. TCS का शेयर 5.6 फीसदी और Reliance का शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ. दोनों कंपनियों की सामूहिक दौलत करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए बढ़ी.
पहली बार सेंसेक्स ने 66000 के पार और निफ्टी ने 19500 के ऊपर क्लोजिंग दिया है. बीते हफ्ते सेंसेक्स में 780 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 66060 पर बंद हुआ. IT और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. TCS, Infosys, टेक महिंद्रा और Hindalco निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स रहे. सेंसेक्स की टॉप-10 में 6 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रूप से 2.03 लाख करोड़ रुपए बढ़ा. सबसे ज्यादा फायदा Reliance और TCS के निवेशकों को हुआ.
TCS, Reliance को सबसे ज्यादा फायदा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर (Tata consultancy services Share Price) में बीते हफ्ते 5.6 फीसदी की तेजी रही और यह 3514 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. रिलायंस के शेयर (Reliance Share Price) में 3.9 फीसदी की तेजी रही और यह 2739 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टीसीएस का मार्केट कैप 68168 करोड़ रुपए बढ़कर 12.85 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 69990 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 18.53 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
Infosys Market Cap
इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 39,094.81 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,91,547.67 करोड़ रुपए रहा. वहीं भारती एयरटेल के मूल्यांकन में 10,272.84 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 4,95,116.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,135.42 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 6,72,837.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 5,348.97 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,87,951.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
HDFC Bank Market Cap
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
वहीं दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 8,695.25 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 9,19,962.74 करोड़ रुपए पर आ गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 8,299.89 करोड़ रुपए घटकर 5,21,598.94 करोड़ रुपए रह गया. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 8,130.77 करोड़ रुपए घटकर 4,53,288.03 करोड़ रुपए रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 4,581.7 करोड़ रुपए घटकर 6,28,950.34 करोड़ रुपए पर आ गई.
भारत की Top-10 कंपनियां
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:24 PM IST