Best Midcap Stocks: अनिल सिंघवी के साथ चुने 6 दमदार स्टॉक्स, बेहतरीन रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Tata Metaliks, Hindustan Zinc, Birla Cable, Mazagon Dock, Supriya Lifescience, Titagarh Wagons में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है. गिरते बाजार में निवेशकों के पास कई बार मौका होता है कि अच्छे और दमदार शेयरों में पैसा लगाएं और शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में पैसा कमा सकते हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के दिन एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी करना समझदारी रहती है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी के मौके ढूंढ रहे हैं और पैसा लगाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. बाजार की इस गिरावट में भी मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Tata Metaliks, Hindustan Zinc, Birla Cable, Mazagon Dock, Supriya Lifescience, Titagarh Wagons में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर और अंबरीश बलिगा ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अंबरीश बलिगा की पसंद
लॉन्ग टर्म - Titagarh Wagons
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने खरीदारी के लिए Titagarh Wagons को चुना है. खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने यहां 118 रुपए का टारगेट दिया है और लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है.
पोजिशनल - Supriya Lifescience
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने Supriya Lifescience को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि लिस्टिंग के बाद से स्टॉक काफी करेक्ट हो चुका है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 500 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
शॉर्ट टर्म - Mazagon Dock
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Mazagon Dock को चुना है. इस कंपनी का काम युद्ध में नष्ट हुए सबमरीन को ठीक करना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 275 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
जय ठक्कर की पसंद
लॉन्ग टर्म - Birla Cable
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट जय ठक्कर ने Birla Cable को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए 239 रुपए तक के टारगेट प्राइस तय किया गया है. वहीं 112 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजिशनल - Hindustan Zinc
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने Hindustan Zinc को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 404 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है औ 311 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Tata Metaliks
शॉर्ट टर्म के तौर पर खरीदारी करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Tata Metaliks को चुना है. यहां खरीदारी के लिए 954 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है और 788 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)