Tata Group Stock: कमजोर नतीजों के बाद Voltas के शेयर में क्या हो स्ट्रैटजी, देखें स्टॉक का टारगेट
Tata Group Stock: ब्रोकरेज ने शेयर के टारगेट प्राइस भी रिवाइस किया है. वोल्टास होम अप्लायंसेस, एसी और कूलिंग टेक्नोलॉजी सेगमेंट की प्रमुख कंपनी है.
(Image: official website)
(Image: official website)
Tata Group की कंपनी वोल्टास लिमिटेड (Voltas Limited) के अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 25 फीसदी घटा है. कंपनी का रेवेन्यू भी दबाव में है. आने वाले समय में भी कंपनी का आउटलुक काफी बेहतर नहीं है. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने वोल्टास को शेयर पर अपनी रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर के टारगेट प्राइस भी रिवाइस किया है. वोल्टास होम अप्लायंसेस, एसी और कूलिंग टेक्नोलॉजी सेगमेंट की प्रमुख कंपनी है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सॉक्स (Goldman Sachs) ने वोल्टास के स्टॉक पर 'न्यूट्रल' रेटिंग बरकार रखी है. हालांकि, शेयर का टारगेट प्राइस 1,070 रुपये से बढ़ाकर 1,080 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा है कि नतीजे कमजोर हैं और आउटलुक भी बेहतर नहीं है. कंपनी के सामने आने वाले समय में कई चुनौतियां हैं. इसमें ACs की कमजोर डिमांड, हाई इनपुट कॉस्ट और EMP बिजनेस का अनसर्टेन आउटलुक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोमुरा (Nomura) ने भी वोल्टास पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस 1,363 रुपये से घटाकरर 1,270 रुपये कर दिया है. नोमुरा का कहना है कि कंपनी की कंजम्प्शन डिमांड में रिकवरी धीमी रही है. आने वाले समर सीजन में बिजनेस में रिकवरी की उम्मीद है.
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी स्टॉक पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 1,090 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की तरफ से दाम बढ़ाने के बावजूद मार्जिन पर दबाव बना हुआ है. EPMS (इलेक्ट्रो मैकेनिकल प्रोजेक्ट्स एंड सर्विसेज) सेगमेंट में रेवेन्यू घटा है. आने वाले समर सीजन से रिकवरी की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Voltas: कैसे रहे Q3 नतीजे
वोल्टास (Voltas) का अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 24.9 फीसदी घटकर 96.56 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी की नेट सेल्स भी 10.1 फीसदी गिरकर 1,772.06 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) भी 16.1 फीसदी फिसलकर 139.07 करोड़ रुपये पर आ गया, जो कि दिसंबर 2020 में समाप्त तिमाही में 165.84 करोड़ रुपये था. डिमांड में कमी और महामारी की तीसरी लहर का असर कंपनी की सेल्स पर पड़ा है. 14 फरवरी को वोल्टास के शेयर भाव 1170 रुपये पर था. बीते एक साल में स्टॉक में 11 फीसदी की तेजी रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर सलाह ब्रोकरेज हाउसेस की है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:12 PM IST