Tata Group Stock: टाटा कंज्यूमर कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में करेगी बदलाव; शेयर में बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटजी, देखें ब्रोकरेज का टारगेट
Tata Group Stock: Tata Consumer Products में Tata Coffee Ltd का मर्जर होने जा रहा है. कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को सरल बनाने के मकसद से कंपनी ने यह कदम उठाया है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने अपने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में फेरबदल का एलान किया है. इसमें कंपनी अपने भारतीय और विदेशी बिजनेस को रिऑर्गनाइज करेगी. कंपनी ने यह फैसला कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को आसान बनाने के साथ-साथ बिजनेस में परस्पर तालमेल लाने के लिए किया है. टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) के इस एलान के बाद यह स्टॉक ब्रोकरेज हाउस के रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. वहीं, मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है.
Tata Consumer: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 760 रुपये का रखा है. मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कंपनी की ओर से ऑर्गनाइजेशन स्ट्रक्चर को आसान किया जा रहा है. इसके चलते आगे कंपनी को टैक्स बेनेफिट देखने को मिलेंगे.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी के मर्जर के फसले के बाद टाटा कंज्यूमर बुके में टाटा टी, टेटली, 8 O’clock, टाटा कॉफी, टाटा सॉल्ट और टाटा संपन्न जैसे मजबूत कंज्यूमर ब्रांड्स हो जाएंगे. इससे कंपनी के कॉमन कस्टमर्स और सेल्स के लिहाज से बेहतर तालमेल बैठाने में आसानी होगी. कंपनी का भारत और विदेशी बाजार में भी मजबूत पहुंच होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीलाल ओसवाल ने TCPL के स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 900 रुपये का रखा है. 29 मार्च को शेयर का भाव 743 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 21 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में शेयर में 23 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है.
ICICI सिक्युरिटीज ने भी टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) पर खरीदारी की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 925 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कॉरपोरेट स्ट्रक्चर सरल बनने से कंपनी में स्ट्रॉन्ग वैल्यू क्रिएशन होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टाटा कंज्यूमर में टाटा कॉफी का होगा मर्जर
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को सरल बनाने के साथ-साथ भारतीय और ओवरसीज बिजनेस को अलाइन करने के लिए दो बड़े एलान किए हैं. इसमें कंपनी ने टाटा कॉफी लिमिटेड (TCL) के ब्रांडेड कॉफी बिजनेस (कॉफी प्लांटेशन सेगमेंट को छोड़कर) का TCPL के साथ मर्जर करने जा रही है. इसके अलावा कंपनी TCP के यूके बिजनेस में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. इस मर्जर के अंतर्गत निवेशकों को टाटा कॉफी के 10 शेयर के बदले कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के 3 शेयर मिलेंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:00 AM IST