Syrma SGS Technology IPO: ढाई महीने बाद आईपीओ में निवेश का मौका; क्या पैसा लगाना चाहिए? जानिए एनॉलिस्ट की राय
Syrma SGS Technology IPO: आईपीओ को 18 अगस्त तक पैसा लगाया जा सकता है. यह पिछले ढाई महीने में आने वाला पहला आईपीओ है. इससे पहले एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 से 26 मई के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
(Representational Image)
(Representational Image)
Syrma SGS Technology IPO: आईपीओ (IPO) में पैसा लगाकर कमाई करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी सिरमा SGS टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technologies) का 840 करोड़ रुपये का आईपीओ आज (12 अगस्त 2022) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. आईपीओ को 18 अगस्त तक पैसा लगाया जा सकता है. यह पिछले ढाई महीने में आने वाला पहला आईपीओ है. इससे पहले एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 से 26 मई के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
Syrma SGS IPO: क्या है एनॉलिस्ट की राय
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) कंपनियों में से एक है. इसका R&D और इनोवेशन पर जबरदस्त फोकस है. मैनेजमेंट टीम काफी अनुभवी है. कंपनी ने कई सेगमेंट जैसेकि PCBA, रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID), इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एंड इलेक्ट्रोमैकेनिकल पाट्र्स में एंटर कर चुकी है.
मीणा का कहना है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट डिजाइन से शुरू हुआ और फोकस पूरी इंडस्ट्री वैल्यू चेन के हरेक सेगमेंट पर है. इसके चलते कंपनी को ट्रेडिशनल OEM या ODM आधारित कंपनियों के मुकाबले कॉम्पिटेटिव एडवॉन्टेज है. इस तरह कंपनी अपने प्रमुख कस्टमर्स के साथ बेहतर संबंध बना रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
उन्होंने कहा कि जियोग्रॉफिकली डायवर्सिफाइड मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन के चलते कंपनी नॉर्थ से साउथ इंडिया में अपने कस्टमर्स की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने में सक्षम है. वहीं, बिजनेस को नई प्रोडक्ट लाइन और अपनी जियोग्रॉफी में पहुंच बढ़ाने के लिए इनऑर्गेनिक साधनों का सफल तरीके से इस्तेमाल किया. इश्यू प्रीमियम वैल्यूएशन पर है. कंपनी की ग्रोथ क्षमता और कॉम्पिटिशन बेनेफिट को देखते हुए वैल्युएशन बेहतर है. इसलिए, निवेशकों को इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह है.
जियोजित फाइनेंशियल रिसर्च के एनॉलिस्ट्स का कहना है, 220 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर SSTL 0.7x (FY22) के P/E पर उपलब्ध है. जोकि पीयर्स के मुकाबले डिस्काउंट पर है. कंपनी को अच्छे पीयर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, R&D पर फोकस, क्षमता विस्तार, पॉजिटिव इंडस्ट्री आउटलुक, पीएलआई स्कीम के जरिए सरकारी मदद और मल्टीनेशनल कंपनियों की चाइना प्लस वन स्ट्रैटजी का फायदा मिलेगा.
Syrma SGS IPO साइज
सिरमा SGS टेक्नोलॉजी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर 209-220 रुपये तय किया है. आईपीओ में 766 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, प्रमोटर वीणा कुमारी टंडन अपने 33.69 लाख इक्विटी शेयर ऑफ फॉर सेल (OFS) के अंतर्गत बिक्री के लिए रखेंगी.
Syrma IPO का लॉट साइज 68 शेयरर्स का है. एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड पर 14,960 रुपये देने होंगे. रिटेल निवेशक 13 लॉट तक (84 शेयर या 1,94,480 रुपये) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. वहीं, इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.
IPO अलॉटमेंट डेट, लिस्टिंग डेट
आईपीओ का अलॉटमेंट 23 अगस्त को होगा. सफल बिडर्स के डीमेट अकाउंट में शेयर 25 अगस्त को क्रेडिट कर दिए जाएंगे. आईपीओ की 26 अगस्त को NSE और BSE पर लिस्टिंग होगी. बता दें, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी एक इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी है. यह इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में है. कंपनी का प्रीसिशन मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा नाम है. कंपनी के प्रमोटर संदीप टंडन और जसबीर सिंह गुजराल हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:25 PM IST