Zaggle Prepaid IPO के निवेशकों का हो गया नुकसान, इश्यू प्राइस से इतना नीचे बंद हुआ स्टॉक
Zaggle Prepaid IPO के निवेशकों को पहले दिन नुकसान हो गया. इसकी लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई. पहले कारोबारी सत्र में यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 158 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इश्यू प्राइस 164 रुपए का था.
Zaggle Prepaid IPO के निवेशकों को नुकसान हो गया. पहले तो यह शेयर डिस्काउंट से लिस्ट हुआ और कारोबार के अंत में बाजार के दबाव को झेल नहीं पाया जिससे निवेशकों को नुकसान हो गया. NSE पर यह शेयर 3.45 फीसदी की गिरावट के साथ 158.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. BSE पर यह 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 158.30 के रूपए के स्तर पर बंद हुआ.
डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ यह IPO
शुक्रवार को सुबह 10 बजे हर आईपीओ की लिस्टिंग होती है. BSE पर Zaggle Prepaid का शेयर 162 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 164 रुपए था. NSE पर शेयर 164 रुपए पर लिस्ट हुआ. Zaggle Prepaid IPO को 12.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने IPO के जरिए 563 करोड़ रुपए जुटाए, जिसमें 171 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) था.
176 तक पहुंचा शेयर
इस स्टॉक ने पहले कारोबारी सत्र में 176 रुपए से 155.60 रुपए मूल्य दायरे के बीच कारोबार किया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1932.79 करोड़ रुपए रहा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 156-164 रुपए प्रति शेयर था. 90 शेयर का लॉट था जिसके लिए 14760 रुपए देने पड़े.
Zaggle Prepaid IPO
- 14 से 18 सितंबर तक खुला
- प्राइस बैंड : ₹156-164/शेयर
- लॉट साइज: 90 शेयर
- इश्यू साइज: 563 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: ₹14,760
- सब्सक्रिप्शन: 12.86 गुना
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:59 PM IST