लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट है. आखिरी आधे घंटे में  सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की गिरावट है, जबकि निफ्टी 18175 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में J. Kumar Infra और GMM Pfaudler को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में कैश में खरीदारी करें और अगले कुछ महीने में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. बता दें कि ये दोनों स्टॉक्स मिडकैप सेगमेंट के हैं. इस सेगमेंट में इन दिनों अच्छा एक्शन देखा जा रहा है.

GMM Pfaudler के लिए टारगेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GMM Pfaudler विकास सेठी की पहली पसंद है. शॉर्ट टर्म टारगेट 1530 रुपए का है और स्टॉपलॉस 1440 रुपए का रखना है. यह स्टॉक 1475 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह एक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है. 

मार्केट लीडर है कंपनी

GMM Pfaudler फार्मा, एग्रो केमिकल और स्पेशिएलिटी केमिकल सेक्टर को मुख्य रूप से कवर करती है. अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है जिसका मार्केट शेयर 50 फीसदी से ज्यादा है. कंपनी का फंडामेंटल और ग्रोथ मजबूत है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है और FIIs, DIIs की भी 30 फीसदी के करीब हिस्सेदारी है.  52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2110 रुपए और न्यूनतम स्तर 1257 रुपए है.

J Kumar Infra के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट

एक्सपर्ट ने दूसरा स्टॉक J Kumar Infra लिमिटेड को चुना है. इसके लिए शॉर्ट टर्म का टारगेट 285 रुपए का है, जबकि 260 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 273 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह मुख्य रूप से मेट्रो प्रोजेक्ट्स, हाईवे, फ्लाईओवर बनाने जैसे इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक 11500 करोड़ रुपए का है और लगातार ऑर्डर्स मिलते रहते हैं.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें