Vedanta Stocks: नतीजों के बाद दौड़ने को तैयार, 40% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया ये बड़ा टारगेट
Vedanta Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. वेदांता का अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही (Vedanta Q3 Results) में नेट प्रॉफिट 112 फीसदी उछलकर (QoQ) 2,868 करोड़ हो गया.
Vedanta Stocks to Buy
Vedanta Stocks to Buy
Vedanta Stocks to Buy: तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. वेदांता का अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही (Vedanta Q3 Results) में नेट प्रॉफिट 112 फीसदी उछलकर (QoQ) 2,868 करोड़ हो गया. जबकि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 8 फीसदी उछला है. कंपनी शेयर गुरुवार (25 जनवरी) को आधा फीसदी उछलकर 264 रुपये पर बंद हुआ.
Vedanta Share Target: 40% मिलेगा रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने वेदांता के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 371 रुपये रखा है. 25 जनवरी को शेयर 264 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 41 फीसदी का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है. वेदांता लिमिटेड का शेयर गुरुवार (25 जनवरी) को 263.85 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52 वीक हाई 338.25 और लो 338.25 रुपये है. ऑल टाइम हाई 495 रुपये का है. एक महीने में स्टॉक सपाट रहा है. एक साल में 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
Vedanta Share: क्या है ब्रोकरेज की राय
नुवामा का कहना है कि वेदांता (VEDL) ने 85,300 करोड़ का EBITDA दर्ज किया. यह हमारे अनुमान से ज्यादा रहा. तिमाही आधार पर (QoQ) इसमें 27 फीसदी का उछाल आया. कामकाजी मुनाफा बढ़ने की अहम वजह आयरन ओर की उंची कीमतें और एल्युमीनियम व ऑयल एंड गैस की प्रोडक्शन लागत (CoP) उम्मीद से कम रहना है. QoQ आधार पर करीब 50 फीसदी इंक्रिमेंटल EBITDA कंपनी के एल्युमीनियम ऑपरेशन से आया है. कंपनी का नेट डेट 7 फीसदी बढ़कर 62,120 करोड़ हो गया है क्योंकि तीसरी तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने 4,976 करोड़ रुपये का डिविडेंड पेमेंट किया. कंपनी का फोकस सफलतापूर्वक डेट रिस्ट्रक्चरिंग के साथ-साथ FY25 भारत में अपना विस्तार करने पर है. इससे कंपनी को अतिरिक्त कैश फ्लो होगा.
Vedanta Q3 Results
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि तीसरी तिमाही (Q3FY24) में नेट प्रॉफिट 112 फीसदी (QoQ) और 8 फीसदी (YoY) उछलकर 2,868 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,355 करोड़ और पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 2,652 करोड़ रुपये रहा था.
अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी की इनकम 4% (QoQ) उछलकर 34,968 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर तिमाही में इनकम 33,738 करोड़ रुपये जबकि दिंसबर 2022 तिमाही में 33,691 करोड़ रुपये था. वेदांता का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 7,197 करोड़ से 21 फीसदी (QoQ) बढ़कर 8,677 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, EBITDA मार्जिन 25% से उछलकर 29% (QoQ) हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:42 AM IST