Vedanta Share Price: मेटल कंपनी Vedanta के शेयरों में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि वो अपनी सब्सिडियरी कंपनी Hindustan Zinc में OFS (Offer for Sale) के जरिए हिस्सेदारी बेचने वाली है. आज Vedanta Stock डेढ़ पर्सेंट तक चढ़कर खुला था, लेकिन इसके बाद शेयर में गिरावट आने लगी और ये 2% तक गिर गया. हालांकि, दोपहर 12 बजे के आसपास स्टॉक में  रिकवरी आ रही थी और शेयर 418 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, Hindustan Zinc Stock में भी तेज उतार-चढ़ाव दिख रहा था. शेयर सुबह से गिरावट पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन 12 बजे के आसपास इसमें बढ़िया उछाल दिखा और स्टॉक 1% की तेजी के साथ 586 रुपये पर ट्रेड कोराबार कर रहा था.

Hindustan Zinc OFS

हिंदुस्तान जिंक में वेदांता के पास 64.92% की शेयरहोल्डिंग है और भारत सरकार के पास 29.54% की हिस्सेदारी है. अब तक ख़बरों के मुताबिक सरकार की OFS लाने की योजना थी. वेदांता का हिंदुस्तान जिंक में OFS एक सरप्राइज है. हिंदुस्तान जिंक में कंपनी 2.6% हिस्सेदारी OFS के माध्यम से बेचेगी. फिलहाल तारिख और भाव की जानकारी नहीं है. कंपनी जुलाई में 8500 करोड़ QIP से जुटा चुकी है. OFS से जो फंड जुटेगा, उसका इस्तेमाल कंपनी डिविडेंड और कर्ज भुगतान के लिए करेगी.

Vedanta Resources Debt पोजीशन

FY22 में कंपनी के ऊपर 80,950 करोड़ का कर्ज था, जो कि FY24 में घटकर 50,000 करोड़ पर आया. अब अगले 3 साल में कर्ज घटाकर 25000 करोड़ करने का लक्ष्य है.

Vedanta Group की कंपनियों की होगी रीस्ट्रक्चरिंग

रिस्ट्रक्चरिंग के बाद कुल 6 अलग लिस्टेड कंपनियां होंगी. वेदांता के एक शेयर पर 5 कंपनियों के 1:1 शेयर मिलेंगे. 

1-वेदांता एल्युमीनियम

2-वेदांता आयल & गैस

3-वेदांता पावर

4-वेदांता स्टील & फेरस मैटेरियल्स

5-वेदांता बेस मेटल्स

6-वेदांता लिमिटेड