Vedanta पर बड़ा अपडेट: ब्रोकरेज ने अपग्रेड किया स्टॉक, टारगेट भी बढ़ाया; जानें डीटेल
Vedanta Share Price: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार स्टॉक की री-रेटिंग के लिए अहम होगा. वेदांता का शेयर अभी अपने 52 वीक हाई से करीब 12 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Vedanta Share Price
Vedanta Share Price
Vedanta Share Price: वेदांता का स्टॉक एक बार फिर फोकस में है. एनॉलिस्ट डे के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने वेदांता को अपग्रेड किया है. साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार स्टॉक की री-रेटिंग के लिए अहम होगा. वेदांता का शेयर अभी अपने 52 वीक हाई से करीब 12 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Vedanta: रेटिंग अपग्रेड, टारगेट बढ़ाया
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने वेदांता का टारगेट Sell से अपग्रेड कर Reduce किया है. साथ ही टारगेट प्राइस 230 से बढ़ाकर 260 रुपये प्रति शेयर किया है. 27 फरवरी 2024 को शेयर 264 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में यह शेयर सपाट है. जबकि 6 महीने में 10 फीसदी की तेजी रही है. Vedanta का 52 वीक हाई 300.95 और लो 208 है.
Vedanta: क्या है ब्रोकरेज की राय
सीएलएसए ने कहा कि एनॉलिस्ट डे टेकअवे में कई अहम बातें हैं. FY25/27 तक Ebitda टारगेट $6bn/US$7.5bn का है. FY24 में यह US$5bn था. कैपेसिटी एक्सपेंशन, इंटीग्रेशन और वैल्यू एडिशन (खासकर एल्युमीनियम, बेस मेटल्स और पावर) से एबिटडा का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. बीते कुछ सालों के दौरान डिलिवरेजिंग के साथ कैपिटल एलोकेशन और कॉरपोरेट स्ट्रक्चर एक फोकल प्वाइंट रहा है. इसलिए री-रेटिंग के लिए ऑपरेशनल पैरामीटर्स में सुधार काफी अहम होगा.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी राय ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:35 AM IST