Vedanta में आने वाली है जबरदस्त तेजी, ब्रोकरेज ने कहा- ₹500 के पार जाएगा भाव; 1 साल में डबल किया पैसा
Vedanta Share Price: दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA वेदांता पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर आउटपरफॉर्म कर सकता है.
Vedanta Share Price
Vedanta Share Price
Vedanta Share Price: मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta) का शेयर जोरदार तेजी को तैयार है. गुरुवार (22 अगस्त) के कारोबार में वेदांता 1 फीसदी मजबूत होकर खुला. दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA वेदांता पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर आउटपरफॉर्म कर सकता है. बुधवार को वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने 19 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे वेदांता को भी करीब 5100 करोड़ रुपये की इनकम डिविडेंड से होगी. दिग्गज डायवर्सिफाइड मेटल कंपनी ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है.
Vedanta: ₹520 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने वेदांता पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 520 रुपये रखा है. 21 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 455 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है.
वेदांता लिमिटेड (Vedanta Share Price) ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है. करीब 95 फीसदी का रिटर्न मिला है. 2024 में अबतक शेयर 78 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर का रिटर्न 70 फीसदी के आसपास है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 506.85 और लो 207.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.79 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Vedanta: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CLSA का कहना है, मजबूत कमोडिटी सायकल और मार्जिन एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स से तेजी आने की उम्मीद है. मेटल कीमतों और हाई डिविडेंड यील्ड को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है. ब्रोकरेज का कहना है कि रिस्क रिवार्ड आकर्षक है. हाल ही में कॉरपेारेट एक्शन डीलिवरेजिंग के लिए बेहतर हैं. कुल मिलाकर ब्रोकरेज बेस मेटल स्टॉक्स की पसंद बना हुआ है.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:14 PM IST