Vedanta से जुड़ी निगेटिव खबर! स्टॉक 5% से ज्यादा टूटा, पोर्टफोलियो में है शेयर तो जान लें डीटेल्स
BSE पर Vedanta Ltd का शेयर 210 रुपए तक फिसला. दरअसल, कल बाजार बंद होने के बाद ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने कॉर्पोरेट फॅमिली रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है.
Vedanta Share News: शेयर बाजार जोरदार एक्शन दर्ज किया जा रहा. इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी अहम स्तरों से नीचे फिसल गए हैं. ऐसा ही एक शेयर मेटल सेक्टर का वेदांता का है, जो निगेटिव खबर के चलते इंट्राडे में 5% से ज्यादा टूट गया है. साथ ही शेयर का भाव 52-वीक के निचले स्तरों पर आ गया. अगर पोर्टफोलियो में अनिल अग्रवाल की कंपनी का शेयर है, तो खबर को समझें.
क्यों फोकस में है वेदांता?
BSE पर Vedanta Ltd का शेयर 210 रुपए तक फिसला. दरअसल, कल बाजार बंद होने के बाद ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने कॉर्पोरेट फॅमिली रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है. इसके तहत रेटिंग Caa1 से घटाकर Caa2 की आउटलुक नेगेटिव बरकरार कर दिया है. बता दें कि इसी साल मार्च में रेटिंग B3 से घटाकर Caa1 की थी.
Vedanta की रेटिंग क्यों घटाई?
मूडीज ने जारी हालिया रिपोर्ट में बताया कि कमजोर कैपिटल स्ट्रक्चर और कमजोर फायनैंशियल्स के कारण रेटिंग को डाउनग्रेड किया गया है. कंपनी को अगले वित्त वर्ष में करीब 29900 करोड़ रुपए का भुगतान करना है. साथ ही करीब 8000 करोड़ रुपए का भुगतान जनवरी 2024 में करना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वेदांता ने इससे पहले अगस्त 2023 में पैरेंट कंपनी वेंदाता रिसोर्सेज ने 4.3% हिस्सेदारी बेचीं थी. इससे हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) की पूरी हिस्सेदारी प्लेज होने के कारण नई पूंजी जुटाने में दिक्कत होगी.
Vedanta: शेयर का प्रदर्शन
वेदांता के शेयर ने निवेशकों को 2023 में अब तक निराश किया है. शेयर बीते 5 कारोबारी सत्रों में 7 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. महीनेभर में शेयर 11 फीसदी के आसपास टूट गया है. शेयर ने 6 महीने में 22 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस में अब तक शेयर का रिटर्न 33 फीसदी निगेटिव रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:26 AM IST