Vedanta में दिखेगी जोरदार तेजी! Demerger के ऐलान से स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड; ब्रोकरेज ने दिया अगले 1 साल का टारगेट
Vedanta Stock Price: ब्रोकरेज हाउस ने वेदांता लिमिटेड पर रेटिंग अपग्रेड कर 'होल्ड' की है. वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने कंपनी को 6 लिस्टेड कंपनियों में बांटने की मंजूरी दे दी है.
Vedanta Stock Price: वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) की डीमर्जर की खबर के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ आ रहे हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने वेदांता के शेयर की रेटिंग REDUCE से बढ़ाकर HOLD की है. यह स्टॉक अभी भी अपने 52 वीक के हाई से करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है. दरअसल, वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने कंपनी को 6 लिस्टेड कंपनियों में बांटने की मंजूरी दे दी है. ये कंपनियां वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड फेरस मटीरियल, वेदांता बेस मेटल और वेदांता लिमिटेड होंगी. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि डिमर्जर का ऐलान कंपनी के लिए पॉजिटिव है.
Vedanta: 12 महीने के लिए ₹249 टारगेट
नुवामा ने वेदांता लिमिटेड पर रेटिंग अपग्रेड कर 'होल्ड' की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 249 रुपये रखा है. 29 सितंबर 2023 को शेयर 223 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह स्टॉक मौजूदा भाव से आगे करीब 12 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 2023 में अब तक यह शेयर करीब 30 फीसदी टूट चुका है. वेदांता का 52 वीक हाई 340.75 और लो 208 रुपये है. NSE पर कंपनी का मार्केट कैप 82,763.59 करोड़ है.
Vedanta: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वेदांता (VEDL) ने अपने मौजूदा बिजनेस को 6 अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में डीमर्जर का ऐलान किया है. यह डीमर्जर सिंपल वर्टिकल स्प्लिट की तरह होगा. वेदांता लिमिटेड के प्रत्येक शेयर पर निवेशकों को पांच नई कंपनी का एक-एक शेयर मिलेगा.
ब्रोकरेज का मानना है कि यह डीमर्जर 12-15 महीने में पूरा हो सकता है. यह एक पॉजिटिव कदम है क्योंकि इससे कंपनी को स्टैंडअलोन बिजनेस में निवेश करने का मौका मिलेगा. हालांकि, यह डीमर्जर पेरेंटको वेदांत रिसोर्सेज (VRL) के कर्ज की चिंता खत्म नहीं करता है. FY25E तक कंपनी को 4.2 अरब डॉलर का कर्ज अनिवार्य रूप से चुकाना है. ब्रोकरेज हाउस ने FY25E अर्निंग्स के आधार पर टारगेट प्राइस 249 पर बनाए रखा है. हालांकि रेटिंग अपग्रेड कर 'होल्ड' की है.
Vedanta: क्या है डीमर्जर प्लान
वेदांता बोर्ड ने वेदांता लिमिटेड को छह लिस्टेड कंपनी में डीमर्जर की मंजूरी दे दी है. ये कंपनियां वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड फेरस मटीरियल, वेदांता बेस मेटल और वेदांता लिमिटेड होंगी. यह डीमर्जर सिंपल वर्टिकल स्प्लिट की तरह होगा. वेदांता लिमिटेड के प्रत्येक शेयर पर निवेशकों को पांच नई कंपनी का एक-एक शेयर मिलेगा.
कंपनी ने BSE को बताया कि वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डी-मर्जर की मंजूरी दे दी है. यह फैसला वैल्यु अनलॉकिंग के चलते लिया गया. डीमर्जर के बाद सभी कंपनियां इंडिपेंडेंट होंगी. इससे बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, जिससे कंपनी का ग्रोथ और एक्सपैंशन होगा.
इसके अलावा वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने भी कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में बदलाव का ऐलान किया है. हिंदुस्तान जिंक में करीब 65 फीसदी हिस्सेदारी वेदांता के पास है. यह कंपनी जिंक और लेड बिजनेस को एकसाथ, सिल्वर एंड रीसाइकिलिंग बिजनेस को एकसाथ कर अलग करेगी. यह शेयर 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 308 रुपए पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें