रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हैं ये स्टॉक्स, मिलेगा 32% तक का रिटर्न, खरीदारी के लिए नोट कर लें टारगेट
लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म UBS ने रिपोर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि निवेशकों का फोकस रेगुलेटरी एक्शन पर ज्यादा है. इसमें निवेशक सेक्टर की ग्रोथ क्षमता को कम आंक रहे हैं.
शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयरों पर भी नजर है. खबरों और दमदार ट्रिगर्स के दम पर ये शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इन शेयरों में लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने खरीदारी के लिए सेक्टर से टॉप पिक्स चुने हैं. सेक्टर रेगुलेटरी एक्शन के चलते फोकस में है.
दमदार है लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर का आउटलुक
लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म UBS ने रिपोर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि निवेशकों का फोकस रेगुलेटरी एक्शन पर ज्यादा है. इसमें निवेशक सेक्टर की ग्रोथ क्षमता को कम आंक रहे हैं. जबकि FY25/26 में प्रीमियम में 14-15% ग्रोथ और VNB में 14-17% के ग्रोथ की संभावना है. जबक प्राइवेट इंश्योरर लॉन्ग टर्म एवरेज से लगभग 23% नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
सेक्टर के ये हैं टॉप पिक्स
UBS ने कहा कि FY25 में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के मार्जिन्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है. नॉन-पार प्रोडक्ट्स के लिए मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. प्रोडक्ट मिक्स बेहतर होने और Banca चैनल में ग्रोथ संभव है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI सरेंडर वैल्यू के लिए वाज़िब चार्जिस पर मीटिंग करेगी. ऐसे में सेक्टर में Max financial और SBI Life के शेयर टॉप पिक्स हैं.
ब्रोकरेज की स्टॉक स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
UBS ने Max Financial Services पर खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 1270 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 1150 रुपए था. SBI Life Insurance पर भी खरीदारी की रेटिंग है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 1835 रुपए कर दिया है. जबकि ICICI Pru पर Neutral की रेटिंग है. शेयर पर 640 रुपए का टारगेट है. HDFC Life पर Neutral रेटिंग के साथ 715 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:33 AM IST