Tracxn Technologies की शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत, 6% प्रीमियम के साथ 84.5 रुपये पर लिस्ट
Tracxn Technologies listing:ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) के शेयर की स्टॉक मार्केट में पॉजिटिव शुरुआत हुई. NSE पर शेयर करीब 6 फीसदी प्रीमियम के साथ 84.5 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि BSE पर शेयर 3.5% प्रीमियम पर 83 रुपये पर लिस्ट हुआ.
आईपीओ का इश्यू प्राइस 75-80 रुपये प्रति शेयर था. (File Photo)
आईपीओ का इश्यू प्राइस 75-80 रुपये प्रति शेयर था. (File Photo)
Tracxn Technologies IPO listing: ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) के शेयर की स्टॉक मार्केट में पॉजिटिव शुरुआत हुई. NSE पर शेयर करीब 6 फीसदी प्रीमियम के साथ 84.5 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि BSE पर शेयर 3.5% प्रीमियम पर 83 रुपये पर लिस्ट हुआ. आईपीओ अंतिम दिन लगभग दो गुना सब्सक्राइब हुआ था. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आईपीओ पर न्यूट्रल रेटिंग दी थी. उन्होंने कहना था कि शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस 80 रुपये के करीब हो सकती है. उन्होंने शेयर में 70 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक, आईपीओ को 2.12 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) कैटेगरी में रिजर्व हिस्सा 4.87 गुना भरा. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ का इश्यू प्राइस 75-80 रुपये प्रति शेयर था.
कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
हफ्तेभर में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 शेयर! गिरावट में भी एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट और SL
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
Tracxn Technologies B2B प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जो प्राइवेट मार्केट कंपनियों और स्टार्टअप्स की पहचान, ट्रैक और एनालिसिस करती है. ये कंपनी 2015 से काम कर रही है और इसे नेहा सिंह और अभिषेक गोयल ने शुरू किया था.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 20, 2022
आज Tracxn टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹80/शेयर
लिस्टिंग के बाद #investors क्या करें?📉🎯
देखिए Tracxn टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
LIVE👉https://t.co/8folAr1tja#TracxnTechnologies #Listing @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ApETDgJtsJ
Tracxn Technologies आईपीओ का प्राइस बैंड 75-80 रुपये प्रति शेयर था. एक लॉट 185 शेयरों का था. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था . इस दौरान कंपनी के प्रमोटर्स 38,672,208 शेयरों को बेंचे. ओएफएस के जरिए कंपनी के प्रोमोटर्स नेहा सिंह और अभिषेक गोयल के 76.62 लाख शेयर और फ्लिपकार्ट फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल के 12.63 लाख तक के शेयरों की बिक्री की.
इसके अलावा Elevation Capital के 1.09 करोड़ शेयर, Accel India IV Mauritius के 40.2 लाख शेयर, SCI Investments V के 21.81 लाख शेयर और Sahil Barua के 2.07 लाख शेयर जारी किए गए.
01:15 PM IST