Avenue Supermart, Indigo समेत इन 6 शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज की स्ट्रैटजी, नोट करें Buy-Sell के नए टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Avenue Supermart, Interglobe Aviation, Marcotech, Container corp, IDFC First Bank, Fusion Micro जैसे शेयर शामिल हैं.
Top stocks to buy
Top stocks to buy
Top Global Brokerage Stocks: खबरों के दम पर कई शेयरों में एक्शन है. शेयर बाजार में ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते पर दबाव देखा जा रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस हर दिन सेटीमेंट्स और कॉरपोरेट अपडेट्स के दम पर चुनिंदा शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी करते हैं. इसमें ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह देते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Avenue Supermart, Interglobe Aviation, Marcotech, Container corp, IDFC First Bank, Fusion Micro जैसे शेयर शामिल हैं.
Avenue Supermart
HSBC on Avenue Supermart (CMP: 3813)
Upgrade to Buy from hold, Target Maintain 4600
Interglobe Aviation (Indigo)
UBS on Interglobe Aviation (CMP 2447)
Buy, TP Rs 3300
Marcotech
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Jefferries on Marcotech (793)
Maintain buy, Target 860
Container corp
Jefferies on Container corp (CMP: 699)
Maintain Buy, Target raised to 825 from 775
IDFC First Bank
Investec on IDFC First Bank (CMP: )
Initiate hold, target 103
Fusion Micro
Investec on Fusion Micro (CMP 596)
Initiate Buy, Target 780
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:02 AM IST