Ashok Leyland, Zomato समेत इन 14 स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, नोट करें Buy-Sell के नए टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन शेयरों में Eicher Motors, Ashok Leyland, BPCL, Zomato, Medanta, SBI, HDFC Bank, Axis Bank, Bajaj Finance, SBI Cards शामिल हैं.
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks: बेहतर विदेशी संकेतों के बीच आज (30 नवंबर) मंथली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में खुले. बाजार में बैंकिंग, ऑटो और फार्मा सेक्टर जोश भर रहे, जबकि IT और मेटल सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही. बाजारों में रिकवरी के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने तिमाही नतीजों, बाजार सेटीमेंट्स और कॉरपोरेट अपडेट्स के दम पर चुनिंदा शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है.
ग्लोबल ब्रोकरेज ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह है. यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन शेयरों में Eicher Motors, Ashok Leyland, BPCL, Zomato, Medanta, SBI, HDFC Bank, Axis Bank, Tata Power, Kotak Bank, ICICI Bank, IDFC First Bank, Bajaj Finance, SBI Cards शामिल हैं. इन स्टॉक्स पर ग्लोबल ने रेटिंग और टारगेट्स दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Eicher Motors
Jefferies on Eicher Motors (CMP: 3812)
Maintain Buy, Target 4650
Ashok Leyland
CLSA on Ashok Leyland (CMP: 181)
Maintain Buy, Target 238
BPCL
Citi on BPCL (CMP: 429)
Maintain Buy, Target 450
Zomato
Citi on Zomato (CMP: 117)
Maintain Buy, Target 145
Medanta
Jefferies on Medanta (CMP: 920)
Maintain Buy, Target 1000
SBI
Goldman Sachs on SBI (CMP: 569)
Maintain Buy, Target cut to 699 fromm 710
HDFC Bank
Goldman Sachs on HDFC Bank (CMP: 1559)
Maintain Buy, Target cut to 2002 from 2042
Axis Bank
Goldman Sachs on Axis Bank (CMP: 1060)
Maintain Buy, Target cut to 1154 from 1178
Tata Power
Morgan Stanley on Tata Power (CMP: 273)
Maintain Underweight, Target 213
Citi on Tata Power (CMP: 273)
Maintain Sell, Target 179
Kotak Bank
Goldman Sachs on Kotak Bank (CMP: 1753)
Maintain Buy, Target cut to 2245 from 2305
ICICI Bank
Goldman Sachs on ICICI Bank (CMP: 940)
Maintain Buy, Target cut to 1124 from 1155
IDFC First Bank
Goldman Sachs on IDFC First Bank (CMP: 85)
Maintain Sell, Target cut to 65 from 68
Bajaj Finance
Goldman Sachs on Bajaj Finance (CMP: 7130)
Maintain Sell, Target cut to 6909 from 7205
SBI Cards
Goldman Sachs on SBI Cards & Payment Services (CMP: 737)
Maintain Sell, Target cut to 630 from 684
09:59 AM IST