Larsen & Toubro, Honasa Consumer समेत ये 9 शेयर कराएंगे मुनाफा, ब्रोकरेज ने बताए Buy-Sell के नए टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन शेयरों में Larsen & Toubro, Gujarat State Petronet, Westlife Foodworld, MCX, Newgen Software, Honasa Consumer शामिल हैं.
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks: विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में BJP की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है. इस हैट्रिक जीत का सोमवार (4 दिसंबर) को घरेलू बाजार पर तगड़ा असर देखने को मिला. BSE सेंसेक्स करीब 900 अंकों की मजबूती के साथ 68,435 पर और निफ्टी पहली बार 20,601 पर खुला. बाजार को दमदार घरेलू और ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल रहा. इससे पहले शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 492 अंक चढ़कर 67481 पर बंद हुआ था.
बाजारों में धुआंधार के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने तिमाही नतीजों, बाजार सेटीमेंट्स और कॉरपोरेट अपडेट्स के दम पर चुनिंदा शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह है. यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन शेयरों में Larsen & Toubro, Gujarat State Petronet, Westlife Foodworld, Devyani International, Sapphire Foods, Nuvama, MCX, Newgen Software, Honasa Consumer शामिल हैं. इन स्टॉक्स पर ग्लोबल ने रेटिंग और टारगेट्स दिए हैं.
Larsen & Toubro
Citi on Larsen & Toubro (CMP: 3191)
Maintain Buy, Target raised to 4000 from 3550
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nomura on Larsen & Toubro (CMP: 3191)
Maintain Buy, Target 2770
Gujarat State Petronet
UBS on Gujarat State Petronet (CMP: 291)
Double Downgrade to Neutral from Buy; Target cut to 310 from 360
Westlife Foodworld
JP Morgan on Westlife Foodworld (CMP: 894)
Initiate Overweight, Target 1050
Devyani International
JP Morgan on Devyani International (CMP: 175)
Initiate Overweight, Target 215
Sapphire Foods
JP morgan Sapphire Foods India (CMP: 1415)
Initiate Overweight, Target 1700
Nuvama
Citi on Nuvama (CMP: 3176)
Initiate Buy, Target 4110
MCX
Morgan Stanley on MCX (CMP: 3125)
Maintain Underweight, Target 1955
Newgen Software
Jefferies on Newgen Software (CMP: 1415)
Maintain buy, Target raised to 1740 from 1275
Honasa Consumer
Jefferies on Honasa Consumer (CMP: 400)
Maintain Buy, Target 530
09:48 AM IST