नए अधिग्रहण से इस स्टॉक पर 2 ब्रोकरेज हुए 'Super Bullish', दी तुरंत खरीदारी की सलाह, नोट कर लें अपसाइड टारगेट
Stocks to Buy 2024: Amber Enterprises के इस नए अधिग्रहण से कंपनी की एंट्री बेयर बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग के नए वर्टिकल में एंट्री होगी. खास बात यह है कि Ascent Circuits के मार्जिन्स 10-15% हैं, जोकि अंबर एंटरप्राइसेज के मुकाबले ज्य़ादा हैं.
Stocks to Buy 2024: शेयर बाजार में तगड़ी कमाई का जबरदस्त मौका बन रहा. इसमें खबरों और नए अपडेट्स के चलते चुनिंदा कंपनियां फोकस में हैं. ऐसी ही एक कंपनी Amber Enterprises है, जोकि नए अधिग्रहण के चलते रडार पर है. अधिग्रहण की खबर से शेयर में तगड़ा एक्शन है, जोकि आगे भी बरकरार रहने का अनुमान है. क्योंकि शेयर पर 2 ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA और Jefferies ने खरीदारी की राय दी है.
नए अधिग्रहण से फोकस में शेयर
Amber Enterprises को लेकर ताजा खबर यह है कि कंपनी की सब्सिडियरी का Ascent Circuits के साथ करार हुआ. इसके तहत सब्सिडियरी कंपनी Ascent Circuits में 60% हिस्सा खरीदेगी. बता दें कि Ascent Circuits प्रिंटेड सर्किट बोर्ड का कारोबार करती है, जोकि साउथ बेस्ड कंपनी है. Ascent Circuits की क्लाइंट्स लिस्ट में MNC और घरेलू कंपनियां शामिल हैं. क्लाइंट लिस्ट में ISRO, BEL, BHEL, ऑटोमोटिव, टेलीकॉम, कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. FY23 में कंपनी की आय 278 करोड़ थी.
नए अधिग्रहण का Amber Ent पर असर
Amber Enterprises के इस नए अधिग्रहण से कंपनी की एंट्री बेयर बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग के नए वर्टिकल में एंट्री होगी. खास बात यह है कि Ascent Circuits के मार्जिन्स 10-15% हैं, जोकि अंबर एंटरप्राइसेज के मुकाबले ज्य़ादा हैं. इस अधिग्रहण से कंपनी के कारोबार भी विस्तार होगा. नए वर्टिकल में एंट्री से RAC और कंपोनेंट के सीजनलिटी से राहत मिलेगी.
Amber Ent हुए सुपर बुलिश
CLSA on Amber Enterprises India
- Maintain Buy
- Target 3650
Jefferies on Amber Enterprises India
- Maintain Buy
- Target raised to 4000 from 3990
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:27 PM IST